National Stack Exchange – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Thu, 20 Jun 2024 12:32:39 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png National Stack Exchange – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी हाईएस्ट लेवल पर  https://ekolkata24.com/business/sensex-closed-at-new-record-level Thu, 20 Jun 2024 12:32:39 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48407 मुंबई :  घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 141 अंक चढ़कर नए शिखर पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा.

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही और यह 141.34 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ नई ऊंचाई 77,478.93 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 305.5 अंक चढ़कर 77,643.09 अंक तक चला गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 51 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 23,567 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 108 अंक उछलकर 23,624 अंक तक चला गया था. सेंसेक्स बुधवार को 36.45 अंक की बढ़त के साथ 77,337.5 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 41.90 अंक की गिरावट के साथ 23,516 अंक पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स में शामिल जिन कंपनियों के शेयरों में मजबूती का रुख बना रहा, उनमें जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स शामिल हैं. वहीं, नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक और पावर ग्रिड शामिल हैं.

दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारो में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिका का डाऊ जोंस बुधवार को बंद रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 7,908.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 फीसदी चढ़कर 85.21 डॉलर प्रति बैरल रहा.

]]>