NCP leader Sharad Pawar – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Tue, 04 Jun 2024 10:54:47 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png NCP leader Sharad Pawar – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 ‘इंडिया’ गठबंधन की बुधवार को दिल्ली में बैठक होने की संभावना: शरद पवार https://ekolkata24.com/uncategorized/india-alliance-likely-to-meet-in-delhi-on-wednesday Tue, 04 Jun 2024 10:54:47 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47974 मुंबई :  एनसीपी (शरद पवार) प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि भविष्य की रणनीति तय करने के लिए इंडिया गठबंधन के नेता बुधवार को दिल्ली में बैठक करेंगे। साथ ही यह भी कहा कि विपक्षी दल के सरकार बनाने की संभावना नहीं है।

एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए जब रुझानों से संकेत मिला कि भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर सकती है, तो मीडिया रिपोर्टों के विपरीत, पवार ने कहा कि उन्होंने जद (यू) नेता नीतीश कुमार या टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से बात नहीं की है।

पवार ने कहा, “मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे और सीताराम येचुरी से बात की। भारतीय गठबंधन की बैठक कल दिल्ली में होने की संभावना है। अंतिम निर्णय आज शाम तक होने की उम्मीद है। तदनुसार, मैं दिल्ली में रहूंगा।”

इस सवाल पर कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, पवार ने कहा, ”हमने इस पर विचार नहीं किया है।”

उन्होंने कहा, “मुझे यकीन नहीं है कि इंडिया गठबंधन सरकार बना सकता है या नहीं। हम कल मिलेंगे और भविष्य की कार्रवाई पर सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे।”

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के नतीजों ने भारत गठबंधन को एक नई दिशा दी है, उन्होंने कहा कि जहां भी भाजपा जीत रही थी, वहां भी पिछली बार की तुलना में उसकी जीत का अंतर कम था।

उन्होंने अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर भी संतोष जताया और कहा कि उसने दस सीटों पर चुनाव लड़ा और सात पर आगे है।

]]>
केंद्र-राज्य सरकार पर आरक्षण देने की जिम्मेदारी : शरद https://ekolkata24.com/uncategorized/the-responsibility-of-providing-reservation-rests-on-the-central-and-state-governments-sharad Tue, 12 Dec 2023 15:15:34 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46893 उद्धव गुट की शिवसेना, कांग्रेस, शरद पवार गुट की एनसीपी लगातार शिंदे सरकार पर जुबानी हमला कर रही हैं। मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में चल रहे विवाद को लेकर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बची, शरद पवार ने मंगलवार को केंद्र, महाराष्ट्र सरकार को जमकर घेरा है। शरद पवार ने कहा कि मराठा आरक्षण अब गंभीर मुद्दा बन चुका है। विभिन्न समुदायों को आरक्षण देने की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की है।युवा संघर्ष यात्रा’ के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार को जागृत करना था। यदि वे विभिन्न समुदायों को दिए जाने वाले आरक्षण पर काम नहीं कर रहे हैं तो यात्रा ने उन्हें बतलाया है कि युवा क्या चाहता है। उन्होंने कहा कि यात्रा ने 32 दिनों की अवधि में 800 किमी की दूरी तय की और महाराष्ट्र के 10 जिलों से होकर गुजरी।उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य सरकार नई पीढ़ी को आशा दें। चाहे वो मराठा, धनगर, लिंगायत या मुस्लिम समुदायों को आरक्षण देने की बात ही क्यों न हो।

]]>
आई.एन.डी.आई.ए गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर : शरद पवार https://ekolkata24.com/uncategorized/india-alliance-will-not-be-affected-sharad-pawar Sun, 03 Dec 2023 12:21:30 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46740 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों का आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा जिसमें कांग्रेस के नेतृत्व में 25 से अधिक विपक्षी दल शामिल हैं। उनका यह बयान तब आया है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के लिए तैयार है, जबकि कांग्रेस तेलंगाना में आगे चल रही है.पवार ने कहा कि लोगों को यह स्वीकार करना चाहिए कि मौजूदा रुझान भाजपा के पक्ष में हैं और तेलंगाना के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, जहां बीआरएस कांग्रेस से पीछे चल रही है।लोकसभा और विधानसभा काफी अलग होते हैं. जैसी लड़ाई होगी उसी हिसाब से पता चलेगा कि लोकसभा में क्या होगा… लड़ाई में मेहनत करने में क्या है, हार-जीत तो होती रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की रैली को तेलंगाना में भारी प्रतिक्रिया मिली जिससे बदलाव की उम्मीदें बढ़ीं। वहीं, सुप्रिया सुले ने कहा कि ये लिटमस टेस्ट नहीं है।

]]>
राहुल, मल्लिकार्जुन व शरद पवार ने ममता से की फोन पर चर्चा https://ekolkata24.com/uncategorized/rahul-mallikarjun-and-sharad-pawar-discussed-with-mamata-on-phone Thu, 12 Oct 2023 15:52:28 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46110 एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को लेकर बनी इन्डिया गठबंधन की अगली बैठक नवंबर की शुरुआत में होने की संभावना है. इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और एनसीपी नेता शरद पवार ने मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ फोन पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक हाल में विदेश दौरे में चोट लगने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर फिलहाल कालीघाट स्थित अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहीं ममता बनर्जी से तीनों विपक्षी नेताओं ने उनके स्वास्थ्य के बारे में भी हालचाल जाना.तृणमूल नेताओं के अनुसार, इसके बाद इन्डिया की अगली बैठक पर चर्चा की गयी. इसमें कांग्रेस और राकांपा नेता इस महीने के ही अंत में नागपुर में बैठक के पक्ष में हैं.

इस पर ममता बनर्जी ने कहा है कि उस समय लक्ष्मी पूजा के कारण उनका जाना संभव नहीं होगा. ममता ने सुझाव दिया कि अगर चार-पांच नवंबर तक बैठक होती है, तो वह जा सकती हैं. जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी के सुझाव पर तीनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इन्डिया की अगली बैठक चार- पांच नवंबर को नागपुर में होगी और ममता बनर्जी उसमें शामिल होंगी

]]>