Nursery Student – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Wed, 31 Jul 2024 07:15:15 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Nursery Student – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 नर्सरी कक्षा के छात्र ने की फायरिंग, तीसरी कक्षा के छात्र को लगी गोली https://ekolkata24.com/top-story/student-of-nursery-class-firing Wed, 31 Jul 2024 07:15:15 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49155 पटना : सुपौल के त्रिवेणीगंज नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 16 में एक बोर्डिंग स्कूल में गोली चलने की घटना घटी है। नर्सरी के एक छात्र ने बुधवार की सुबह स्कूल में फायरिंग की जिसमें तीसरी कक्षा के एक छात्र को गोली लगी, जख्मी  हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना ने सबको हैरान करके रख दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहा एक छात्र अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंच गया। बुधवार को नर्सरी में पढ़ने वाले उक्त छात्र ने बैग से हथियार निकालकर उसी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ रहे 10 वर्षीय एक छात्र पर गोली चला दी। गोली बच्चे के बाएं हाथ में लगी है। हमले में ज़ख्मी हुआ है जिसका अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि नर्सरी कक्षा का उक्त बच्चा अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंचा था। प्रार्थना से पहले उसने अपने बैग से हथियार निकाल लिया और तीसरी कक्षा के एक छात्र पर गोली चला दी। चर्चा है कि बच्चा अपने पिता का पिस्तौल बैग में लेकर स्कूल पहुंचा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घायल बच्चे के मामा ने बताया कि प्रार्थना होने के बाद सभी बच्चे पढ़ने बैठे थे। इस दौरान स्कूल का एक ही एक बच्चा पिस्टल लेकर क्लासरूम में घुस गया। उसने मेरे भांजे को सीने में गोली मारनी चाही। मेरे भांजे ने बचने की कोशिश की और इस दौरान गोली उसके हथेली के आर-पार हो गई। जिसने गोली चलाई वो बच्चा भी स्कूल में ही पढ़ता है।

वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच चल रही है। जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाला बच्चा स्कूल से फरार हो गया है। पुलिस की ओर से भी घटना को लेकर कुछ बयान नहीं दिया गया है। वहीं इस घटना ने स्कूल के अन्य बच्चों के अभिभावक भी सहमे हुए हैं।

]]>