pagers – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Wed, 18 Sep 2024 06:28:04 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png pagers – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 पेजर बना हिजबुल्लाह के लड़ाकों के लिए विस्फोटक https://ekolkata24.com/top-story/how-pagers-became-explosives-for-hezbollah-fighters49673 Wed, 18 Sep 2024 06:27:30 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49673 बेरूत: ईरान से समर्थित लेबनान के चरमपंथी गुट हिजबुल्लाह के ऊपर मंगलवार को बहुत बड़ा हमला हुआ। मंगलवार दोपहर लेबनान में हजारों पेजर में एक साथ ब्लास्ट होने लगा। लेबनानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि इस हमले में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब 3000 लोग घायल हैं। घायलों में अधिकांश हिजबुल्लाह के लड़ाके हैं, जो इजरायल के हमले से बचने के लिए आज भी मोबाइल फोन की जगह पेजर का इस्तेमाल करते हैं।

अल हदाथ टीवी ने बताया है कि हमले में हिजबुल्लाह के 500 से ज्यादा सदस्यों ने अपनी आंख गंवाई है। हमले में घायल ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी की भी एक आंख चली गई है। विस्फोट दोपहर लगभग 3:30 बजे बेरूत के दक्षिणी इलाके दहियाह और पूर्वी बेका घाटी में शुरू हुए। इसे हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन पेजर में विस्फोट हुए हैं, हिजबुल्लाह ने उन्हें हाल ही में मंगवाया था।

 रिपोर्ट में बताया है कि एक नष्ट हुए पेजर की तस्वीर में ऐसा स्टिकर दिखाई दिया है जो गोल्ड अपोलो के पेजर के अनुरूप था। लेबनान के वरिष्ठ सुरक्षा सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि हिजबुल्लाह ने ताइवान स्थित गोल्ड अपोलो से 5000 पेजर मंगवाए थे। हिजबुल्लाह को भरोसा था कि सेलफोन के मुकाबले पुरानी तकनीक वाले ये पेजर संचार के दौरान इजरायली ट्रैकिंग सिस्टम की पकड़ में नहीं आएंगे। लेकिन इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के जासूस हिजबुल्लाह की सप्लाई चेन में घुस चुके थे।

हिजबुल्लाह तक सप्लाई से पहले ये पेजर मोसाद के हाथों में पहुंच गए। लेबनान में हिजबुल्लाह के पास भेजे जाने से पहले इजरायली जासूसों ने इन पेजर के अंदर छोटे विस्फोटक प्लांट कर दिए। मंगलवार को बाहर से कमांड भेजकर एक साथ पेजरों में ब्लास्ट कर दिया गया। ऐसा मालूम होता है कि हिजबुल्लाह ने हाल ही में मंगाए पेजर को देश से बाहर भी अपने लड़ाकों को पहुंचाए थे। सीरिया से भी पेजर के विस्फोट की खबरें आई हैं। सीरिया में हिजबुल्लाह के लड़ाके मौजूद हैं।

इस बीच ताइवान की गोल्ड अपोलो ने 17 सितम्बर को लेबनान में विस्फोट लेकर बयान दिया है। गोल्ड अपोलो के संस्थापक सू चिंग-कुआंग ने 18 सितम्बर को संवाददाताओं को बताया कि कंपनी ने वो पेजर नहीं बनाए हैं, जिनका विस्फोटों में इस्तेमाल किया गया है। कुआंग ने बुधवार को न्यू ताइपे में संवाददाताओं से कहा, ‘यह उत्पाद हमारा नहीं था। इसमें सिर्फ हमारा ब्रांड था।’ कंपनी ने एक बयान में कहा कि AR-924 मॉडल का उत्पादन और बिक्री BAC द्वारा की गई थी। बयान में कहा गया, टहम सिर्फ़ ब्रांड ट्रेडमार्क प्राधिकरण प्रदान करते हैं और इस उत्पाद के डिज़ाइन या निर्माण में हमारी कोई भागीदारी नहीं है।

]]>