Political strategy – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sat, 30 Mar 2024 08:17:39 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Political strategy – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 Abhishek Banerjee: अभिषेक की नजर 9 लोकसभा क्षेत्रों पर है https://ekolkata24.com/top-story/abhishek-banerjee-sets-his-sights-on-9-key-lok-sabha-constituencies-for-upcoming-elections Sat, 30 Mar 2024 08:16:33 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47121 संख्या की लड़ाई में. अभिषेक (Abhishek Banerjee) की नजर डायमंड हार्बर समेत नौ लोकसभा क्षेत्रों पर है। इन लोकसभा क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर अभिषेक बनर्जी का कब्जा था. उन्होंने डायमंड हार्बर के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बढ़ाने का कड़ा संदेश दिया.

अभिषेक बनर्जी ने बुधवार से संगठनात्मक बैठक शुरू की. 9 लोकसभा सीटों पर अभिषेक का खास फोकस. डायमंड हार्बर, दार्जिलिंग, कूच बिहार, मालदा नॉर्थ, मालदा साउथ, घाटल, बोलपुर, बीरभूम और झाड़ग्राम। इन उन्नीस लोकसभा चुनावों में से भाजपा ने चार सीटें जीतीं। तृणमूल4. और एक में कांग्रेस.

पिछले बुधवार को अभिषेक कौशली-वैथक ने डायमंड हार्बर सेंटर में अपना केंद्र शुरू किया। डायमंड हार्बर लोकसभा में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं। इक्कीस में से सात केंद्रों पर तृणमूल को जीत मिली. बीजेपी खोखली है.

चौबीसवें वोट में क्या होगा? अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को डायमंड हार्बर के 2 विधानसभा क्षेत्रों के साथ बैठक की. उस बैठक में उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र की सभी सात विधानसभाओं में बढ़त बढ़ाने का कड़ा संदेश दिया था. जानना चाहते हैं कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में विपक्ष को कई बूथों पर बढ़त क्यों मिली? अभिषेक ने निर्देश दिया कि उन बूथों पर अधिक समय बिताया जाये जहां पहले कम वोट पड़े थे. डायमंड हार्बर में जो किया गया है उसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए। विकास को एक उपकरण के रूप में किया जाना चाहिए।

डायमंड हार्बर के अलावा आठ अन्य विधानसभा क्षेत्रों पर अभिषेक की खास नजर है. इनमें दार्जिलिंग, कूचबिहार, झाड़ग्राम, मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण की उन्नीस लोकसभा सीटें तृणमूल हार गयीं. इनमें दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र की 7 सीटों में से 6 पर बीजेपी ने 20 वोटों से जीत हासिल की. जमीनी स्तर पर एक में. कूचबिहार की भी यही तस्वीर थी. बीजेपी छह. घास की जड़ एक है. अभिषेक बनर्जी इस फिल्म को बदलना चाहते हैं. वह सभी विधानसभा सीटों से नेतृत्व करना चाहते हैं.

]]>
जम्मू कश्मीर पर भाजपा का पूरा फोकस, पीएम मोदी और शाह करेंगे दौरा https://ekolkata24.com/uncategorized/jammu-and-kashmir-in-bjps-spotlight-pm-modi-and-amit-shah-to-pay-visits Thu, 28 Sep 2023 17:48:27 +0000 https://ekolkata24.com/?p=45913 जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर केंद्र में सरकार संभालते ही बीजेपी के आकर्षण और फोकस का एक केंद्र रही है. साल 2014 में बाढ़ प्रभावितों की सहायता से शुरू कर 2019 में धारा 370 के हटाए जाने के बाद भी बीजेपी इस केंद्र प्रशासित प्रदेश को अपनी प्राथमिकता सूची में कुछ राज्यों की तरह ही महत्वपूर्ण जगह देती आ रही है और अब देश में चुनावों के मद्दे नजर बीजेपी इस फोकस को अधिक मजबूत करने की रणनीति बनाती हुई नजर आ रही है.

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की बीजेपी इकाई के बड़े नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की और सूत्रों की माने तो इस बैठक में विशेष इसी बात पर जोर दिया गया कि जम्मू समेत कश्मीर में बीजेपी को कैसे मजबूत बनाया जाए.
बीजेपी जम्मू कश्मीर को लेकर देश में आम चुनावों के मद्दे नजर पूरे ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तयारी में हैं और इसी के चलते सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस केंद्र प्रशासित प्रदेश के 2 बड़े दौरे करेंगे.साथ ही साथ आने वाले तीन महीनों में गृहमंत्री अमित शाह 4 बार संभावित दौरा करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसका उद्देश्य जम्मू कश्मीर में बीजेपी की साख और पहचान को अधिक मजबूत करना है.

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री के दौरे एक दिवसीय होंगे, जबकि ग्रह मंत्री के दौरे दो से तीन दिवसीय भी होने की संभावना हैं, जिनके बीच वह बीजेपी के लिए कैंपेन और साथ ही साथ कुछ विकास कार्यों समेत वेलफेयर योजनाओं की भी घोषणा करेंगे.सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री द्वारा इन दौरों की हामी मिली हैं पर प्रधानमंत्री के दौरों की संभावना अभी तक देखी जा रही है. जम्मू कश्मीर बीजेपी इकाई को उम्मीद है कि गृह मंत्री के जम्मू कश्मीर दौरों की शुरुआत अक्टूबर से शुरू होगी और प्रधानमंत्री के संभाविक दौरे या तो नवंबर या दिसंबर से शुरू होंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के दौरा का मुख्य उद्देश्य इस केंद्रशासित प्रदेश के लोगों में विश्वास पैदा करना है और इसके साथ ही संगठन को मजबूत करना है, ताकि आने वाले चुनाव में लोगों की भागीदारी हो और लोग बड़ी संख्या में चुनाव में हिस्सा ले सकें.

इसके साथ ही पार्टी चाहती है कि जम्मू कश्मीर को लेकर जो लोगों में धारणा पैदा की जा रही है. उसे भी इसके माध्यम से तोड़ा जा सके.

]]>
Madhya Pradesh: सीएम फेस, सीट और उम्मीदवार… राजस्थान से बीजेपी ने दिए ये 5 संकेत https://ekolkata24.com/uncategorized/bjp-takes-early-lead-releases-list-of-78-candidates-for-upcoming-madhya-pradesh-assembly-elections Thu, 28 Sep 2023 17:23:23 +0000 https://ekolkata24.com/?p=45904 मध्य प्रदेश में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले ही बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने जिस तरह से दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय और 4 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है, उसने पार्टी के अंदर और बाहर दोनों जगह खलबली मचा दी है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि राजस्थान में भी बीजेपी इसी फॉमूले का इस्तेमाल करेगी और कई मंत्री और सांसदों को चुनावी रण में उतारेगी.

राजस्थान में खोई हुई जमीन वापस पाने की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी गई है.राजस्थान विधानसभा चुनावों की रणनीति पर बीजेपी ने गुरुवार को जयपुर में बैठक की. 6 घंटे तक चली बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान कोर ग्रुप को साफ संदेश दिया है.

बीजेपी ने बता दिया है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी हर हाल में वापसी चाहती है और इसके लिए पार्टी सामूहिक नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. यही नहीं बीजेपी की ओर से साफ किया गया है कि इस बार के चुनाव में कोई भी सीएम चेहरा घोषित नहीं किया जाएगा और अप्रत्यक्ष रूप से किसी को प्रमोट भी नहीं किया जाएगा.

]]>