Pradip Majumder – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sat, 07 Oct 2023 14:20:45 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Pradip Majumder – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 राज्यपाल ने अभिषेक को भविष्य का नेता बताया: कल्याण https://ekolkata24.com/uncategorized/tmc-mp-kalyan-banerjee-after-meeting-governor-cv-ananda-bose Sat, 07 Oct 2023 14:20:45 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46033 लंबी खींचतान के बाद आखिरकार राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दार्जिलिंग राजभवन में तृणमूल प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. शनिवार शाम को तृणमूल के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दार्जिलिंग राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. पार्टी में राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार, सांसद कल्याण बनर्जी और 1 अन्य महिला सांसद शामिल थीं.

कल्याण ने बैठक के बाद कहा कि राज्यपाल ने अभिषेक बनर्जी की तारीफ की है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि राज्य का दावा उचित था.इस दिन कल्याण ने कहा कि हमने राज्यपाल से कहा है कि हम शिष्टाचार मुलाकात के लिए आये हैं. राज्य के 21 लाख लोगों को 100 दिन काम करने के बाद भी पैसा नहीं मिला. हमारा मुख्य प्रतिनिधिमंडल अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में है. 30 लोगों के उस समूह में पीड़ित भी शामिल हैं. वे आपसे मिलकर अपनी मांगें रखना चाहते हैं. वे आपको 50 लाख पत्र भी सौंपना चाहते हैं.’ कल्याणने दावा किया कि ‘राज्यपाल ने अभिषेक बनर्जी की तारीफ की है. उन्हें भविष्य का नेता बताया.

उन्होंने कहा, राज्यपाल ने हमसे कहा है कि वह जल्द ही कोलकाता लौटेंगे और तृणमूल प्रतिनिधियों से मिलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री से बात की है. वह उनके स्पष्टीकरण से संतुष्ट हैं। वह इस संबंध में केंद्र से आवश्यक अनुरोध करेंगे. हालांकि, बकाए के भुगतान में कोई राजनीतिक बाधा आने पर वह अपनी जिद पर अड़े हैं.इस मुलाकात को लेकर राज्यपाल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

]]>