Prime Minister Modi – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Mon, 24 Jun 2024 07:17:25 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Prime Minister Modi – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 18वीं लोकसभा की पहली बैठक शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने ली सांसद के तौर पर शपथ https://ekolkata24.com/top-story/first-meeting-of-the-18th-lok-sabha-begins Mon, 24 Jun 2024 07:17:25 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48518 नयी दिल्ली : अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की पहली बैठक सोमवार को शुरू हुई। जिसमें सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली।

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही शुरू कराई। प्रधानमंत्री मोदी हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटे हैं। मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद ने 9 जून को शपथ ली थी। कार्यवाही शुरू होते ही सदन के नेता होने के नाते मोदी ने सबसे पहले शपथ ली।

उनके बाद कैबिनेट मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।

]]>
प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज, ऐतिहासिक पल के साक्षी होंगे कई राष्ट्राध्यक्ष https://ekolkata24.com/uncategorized/preparations-for-the-swearing-in-ceremony-of-prime-minister-modi-are-in-full-swing Thu, 06 Jun 2024 07:23:18 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48000 नई दिल्ली : अठारहवीं लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने जा
रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता नरेन्द्र मोदी के सप्ताहांत होने वाले
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। पड़ोसी देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष इस ऐतिहासिक पल के साक्षी
होंगे। अभी तक नेपाल, भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच बताया गया है कि आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश,
श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं। इस बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल
विक्रमसिंघे के मीडिया विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित
किया है और विक्रमसिंघे ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात हुई है। राजनयिक सूत्रों का कहना है
कि इस बातचीत में मोदी ने हसीना को भी शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी की नेपाल के
प्रधानमंत्री से भी बातचीत हुई और उन्हें औपचारिक निमंत्रण आज भेजा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 2014 में
नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के नेता उपस्थित हुए थे। द्वितीय कार्यकाल के श्रीगणेश पर
2019 के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेता शामिल हुए थे।

इस बीच भाजपा के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 18वीं लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल करने पर
विश्व के नेताओ से बधाई संदेश मिलने का सिलसिला जारी है। वह लगातार शुभकामनाओ के लिए एक्स हैउल पर
आभार भी ज्ञापित कर रहे है। उन्होने लातविया के राष्ट्रपति का आभार जताते तुए कहा है कि आपके गर्मजोशी भरे
संदेश के लिए धन्यवाद। हम लातविया के साथ अपनी दोस्ती को महत्व देते है और इस साझेदारी को और गहरा
करने के लिए तत्पर है।

मॉरीशस गणराज्य के प्रधानमंत्री प्रविद कुमार जगन्नाथ की एक्स पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
‘प्रधानमंत्री प्रविद कुमार जगन्नाथ जी आपके हार्दिक सदेश के लिए धन्यवाद। मोरीशास हमारी पड़ोसी प्रथम नीति,
विजन सागर और ग्लोबल साउथ के लिए हमारी प्रतिबद्धता के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मै हमारी विशोष
साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”

भूटान के प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोबगे की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरे मित्र प्रधानमंत्री त्सेरिग तोबगे
आपकी शुभकामनाओ के लिए धन्यवाद। भारत-भूटान संबंध निरतर मजबूत होते रहेगे।” नेपाल के प्रधानमंत्री
प्रचठ की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री कॉमरेउ प्रचंड जी आपकी शुभकामनाओ के
लिए धन्यवाद। भारत-नेपाल मैत्री को मजबूत करने के लिए निरतर सहयोग की आशा है।” श्रीलका के राष्ट्रपति
रानिल विक्रमसिचे की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, “धन्यवाद, श्री रानिल विक्रमसिघे। मै भारत-श्रीलका
आर्थिक साझेदारी पर हमारे निरंतर सहयोग की आशा करता हूं।” श्रीलका के कार्यकारी राष्ट्रपति महिदा राजपक्षे
की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, “आपकी शुभकामनाओ के लिए धन्यवाद, मेरे मित्र महिंदा राजपक्षे। जैसे-
जैसे भारत-श्रीलका साझेदारी नई ऊचाइयों को छ रही है, मै आपके निरतर सहयोग की आशा करता हूं।”

श्रीलका के फील्ल मार्शल सरथ फोन्सेका की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, “धन्यवाद श्री सरथ फोन्सेका।
श्रीलका के साथ हमारे संबंध विशेष है। हम इसे और प्रगाढ़ तथा मजबूत बनाने के लिए श्रीलका की जनता के साथ
मिलकर काम करना जारी रखेंगे।” इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने
कहा. “आपकी शुभकामनाओ के लिए धन्यवाद प्रधानमत्री जियोर्जिया मेलोनी। हम भारत-इटली रणनीतिक
साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो साझा मूल्यों और हितो पर आधारित है। वैश्विक कल्याण
के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर है।”

मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइजू की पोस्ट का जवाब देते तुए प्रधानमंत्री ने कहा, “धन्यवाद राष्ट्रपति
मोहम्मद मुहजू। मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में हमारा मूल्यवान साझेदार और पड़ोसी है। मै भी अपने द्विपक्षीय
संबंधो को और मजबूत करने के लिए निकट सहयोग की आशा करता हू।” जमैका के प्रधानमंत्री एड्यू होल्नेस की
पोस्ट के जवाब मे प्रधानमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री एड्यू होल्नेस, आपका धन्यवाद। भारत-जमैका संबंधो की
पहचान सदियो पुराने लोगो के आपसी संबंधो से है। मै अपने लोगो के कल्याण के लिए आपके साथ मिलकर काम
करने के लिए उत्सुक हू।” बारबाउोस की प्रधानमंत्री सुश्री मिया अमोर मोटली की पोस्ट का जवाब देते हुए
प्रधानमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, आपका धन्यवाद। मै अपने लोगो के कल्याण के लिए भारत
और बारबाडोस के बीच एक मजबूत साझेदारी के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

]]>