Rail Minister – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Fri, 27 Sep 2024 09:33:41 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Rail Minister – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 दिवाली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों में 12500 कोच, 108 ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच https://ekolkata24.com/top-story/diwali-chhath-puja-special-trains Fri, 27 Sep 2024 09:33:41 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49817 नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जा रहे हैं। छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर किए गए हैं। 2024-25 में अब तक कुल 5,975 ट्रेनें चिन्हित की गई हैं। दिवाली और छठ पूजा के दौरान घर जाने वाले 1 करोड़ यात्रियों को इसका फायदा होगा। बता दें कि 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं।

त्योहारी सीजन में यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। 15 ट्रेनें हैदराबाद/सिकंदराबाद से पटना/दानापुर के बीच, जबकि 8 ट्रेनें दिल्ली रूट पर चलेंगी। इसके अलावा रेलवे सिकंदराबाद-दानापुर और हैदराबाद/सिकंदराबाद-रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही भी बढ़ाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें जनवरी, 2025 तक चलेंगी।

– ट्रेन नंबर 02393 पटना-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल का विस्तार करते हुए इसे पटना से 30 अक्टूबर 2024 तक सप्ताह के हर एक गुरुवार को छोड़कर चलाया जाएगा।

– ट्रेन नंबर 02394 नई दिल्ली-पटना क्लोन स्पेशल का विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 31 अक्टूबर 2024 तक सप्ताह के हर एक शुक्रवार को छोड़कर चलाा जाएगा।

– ट्रेन नंबर 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल ट्रेन का विस्तार करते हुए इसे मुजफ्फरपुर से 21 अक्टूबर 2024 तक हर रोज चलाया जाएगा।

– ट्रेन नंबर 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल को विस्तार देते हुए इसे आनंद विहार टर्मिनल से 22

03313 राजेंद्रनगर-गया स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी। यह ट्रेन रविवार और बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 5 दिन चलेगी। 03314 गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल 22 सितंबर 1 नवंबर के बीच चलेगी। यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़ बाकी दिन गया से सुबह 4:20 बजे रवाना होगा। सुबह 7:05 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी।
03322 राजगीर-तिलैया स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 31 दिसंबर तक हर दिन चलेगी। 03266/03265 राजगीर-किऊल-राजगीर स्पेशल भी अब 31 दिसंबर तक हर दिन चलाई जाएगी।

]]>
बेपटरी हुई मालगाड़ी की बोगियां, ट्रेनों को किया गया डायवर्ट https://ekolkata24.com/top-story/rail-accident-in-west-bengal-five-wagons-of-goods-train-derailed Tue, 24 Sep 2024 08:36:12 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49756 जलपाईगुड़ी: मंगलवार सुबह न्यू मयनागुड़ी रेलवे स्टेशन पर एक खाली मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। सुबह 6:20 बजे हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ओवरहेड बिजली के तार और कुछ खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है और दोपहर तक ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

बता दें कि इस घटना के कारण कई ट्रेनों को दूसरे रूट से डायवर्ट किया गया है, जो पूर्वोत्तर राज्यों को अन्य हिस्सों से जोड़ता है। एनएफआर के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। घटना के कारणों की जांच की जाएगी।

हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन ओवरहेड बिजली के तार और खंभों के क्षतिग्रस्त होने से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। मरम्मत कार्य में तेजी लाई जा रही है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा।

]]>
रेल मंत्री बाइक पर सवार होकर पहुंचे दुर्घटनास्थल, राहत कार्यों का लिया जायजा https://ekolkata24.com/uncategorized/railway-minister-reached-the-accident-site-on-a-bike Mon, 17 Jun 2024 11:58:36 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48354 कोलकाता : पश्चिम बंगाल का न्यू जलपाईगुड़ी सोमवार को बड़े रेल हादसा का गवाह बना। हर तरफ मातम और चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा। रेल हादसा, एक मालगाड़ी के सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारने से कई बोगियां पटरी से उतर गईं।

इस हादसा में कम से कम 9 लोगों की जान चली गई जबकि 36 से अधिक पैसेंजर्स घायल हो गए। हादसा की जानकारी होने के बाद रेलवे सहित जिला स्तर का प्रशासनिक व अन्य महकमा बचाव कार्य में जुट गया।

हादसा की जानकारी होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब केंद्रीय रेल मंत्री बाइक से ही साइट पर पहुंचे। दरअसल, हादसास्थल तक कार से जाने में काफी वक्त लगता इसलिए उन्होंने बाइक की सवारी की।

]]>