Salman – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sat, 13 Jul 2024 06:01:04 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Salman – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 अनंत अंबानी की शादी में हाई प्रोफाइल गेस्ट, मेहमानों के मिले महंगे गिफ्ट https://ekolkata24.com/top-story/high-profile-guests-at-anant-ambanis-wedding Sat, 13 Jul 2024 05:49:44 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48937 मुंबई : भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सात फेरे लिए। देसी-विदेशी मेहमानों ने शिरकत की। लग्जीरियस वेडिंग इनविटेशन कार्ड से लेकर हाई प्रोफाइल गेस्ट्स तक, भारत की इस शाही शादी में बहुत कुछ यूनिक और खास रहा।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग कार्ड काफी यूनिक और महंगा था। इसमें चांदी का मंदिर, सोने की मूर्तियां, शॉल, मिठाई जैसी चीजें शामिल थीं. वहीं रिलायंस के सभी स्टाफ को मिठाई के डिब्बे के साथ नमकीन के पैकेट और एक-एक चांदी का सिक्का दिया गया था।

राधिका-अनंत की शादी में शामिल होने के लिए दुनिया भर से हाई-प्रोफाइल मेहमानों को इनविटेशन भेजा गया। ऐसे में यूके के फॉर्मर प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन, जॉन कैरी, एक्टर जॉन सीना, किम कार्दर्शियन जैसी हस्तियां इस शाही शादी में शिरकत करने पहुंचीं। इसके अलावा देश के दिग्गज नेता जैसे उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे, पश्मिच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शादी में पहुंचीं। वहीं बॉलीवुड से बड़े-बड़े स्टार्स शादी में शामिल हुए।

शादी में आने वाले हाई-प्रोफाइल मेहमानों को लाने के लिए अंबानी ने तीन फाल्कन-2000 जेट और करीब 100 प्लेन बुक किए गए हैं। राजन मेहरा, सीईओ- क्लब वन एयर ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि मेहमान हर जगह से आ रहे हैं और हर प्लेन देश भर में कई यात्राएं करेगा।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग हुए। पहला प्री-वेडिंग गुजरात के जामनगर में हुआ था जहां विदेशी हस्तियां भी पहुंची थीं। वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार्स खासकर तीन खानों (शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान) एक साथ परफॉर्म किया था।

दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इटली से फ्रांस के बीच सेलिब्रिटी-एज क्रूज पर हुआ। इस क्रूज की कीमत 7,500 करोड़ रुपए थी। इस फंक्शन में भी देसी-विदेशी मेहमानों ने शिरकत की थी।

अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने वाले सभी हाई-प्रोफाइल मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए। जामनगर में अनंत-राधिका की पहली प्री-वेडिंग के लिए, मेहमानों को लुई वुइटन बैग, बॉम्बे आर्टिसन कंपनी का कस्टमाइज्ड डफल बैग, बंधनी और पैठानी स्कार्फ, सोने की चेन जैसे तोहफे दिए गए थे।

]]>