Satyam Tower – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Thu, 26 Sep 2024 10:43:38 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Satyam Tower – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 पति की लाश बिस्तर पर रख 3 रात तक सोती रही पत्नी https://ekolkata24.com/top-story/wife-sleeping-with-husb-and-dead-body-in-bed-for-three-days-nights Thu, 26 Sep 2024 10:43:38 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49773 उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने एक घर से 55 साल के व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस ने उसकी पत्नी को भी उसके परिवार के हवाले किया है। पत्नी तीन दिन और तीन रात तक अपने पति के शव के साथ रही। जिस बैड पर पति ने दम तोड़ा था उसी बैड पर तीन रातों तक वह सोई। घटना जिले के गोवर्धन विलास थाना इलाके की है।

पुलिस ने बताया कि बलीचा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक स्थित सत्यम टावर की यह पूरी घटना है। टावर में 55 साल के महावीर अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे। दत्पत्ति के कोई संतान नहीं है। महावीर का भाई कल सवेरे उनसे मिलने पहुंचा तो भाभी ने उसे कमरे में ही नहीं घुसने दिया। कहा कि… वो अभी सो रहे हैं, बाद में मिलने आना। महावीर का छोटा भाई कल दोपहर में फिर भाई से मिलने पहुंचा तो भी भाभी ने उसे अंदर घुसने नहीं दिया। उसे अंदर से दुर्गंध आई तो वह पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को लेकर फिर से भाई के कमरे पर गया।

वहां जाकर पता चला कि महावीर का शव बैड पर पड़ा है। शव खराब होने लगा था और उसमें से दुर्गंध आने लगी थी। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और कल रात शव को मुर्दाघर में रखवाया। महावीर की पत्नी ने शव नहीं ले जाने दिया। उसने कहा कि पति के साथ ही रहना चाहती है। छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी मानसिक रूप से बीमार रहती हैं। जांच में सामने आया कि महावीर की मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी। माना जा रहा है कि मौत हार्ट अटैक से हो सकती है। लेकिन पत्नी ने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया। आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

]]>