Security Check – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Thu, 19 Jun 2025 08:46:00 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Security Check – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 Agnimitra Paul Questions: ‘मेरी गाड़ी चेक होती है, ममता की गाड़ी क्यों बच जाती है?’ https://ekolkata24.com/top-story/west-bengal-assembly-security-row-agnimitra-paul-questions-mamatas-car-exemption Thu, 19 Jun 2025 08:46:00 +0000 https://ekolkata24.com/?p=51851 13 जून से पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रवेश के समय सुरक्षा जांच और गाड़ियों की तलाशी को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल (Agnimitra Paul) ने तलाशी को लेकर एक बार फिर पुलिस से तीखी बहस की। उनका सवाल था — “क्या ममता बनर्जी की गाड़ी की भी तलाशी होती है?”

Read Bengali: ‘আমার গাড়ি চেক হয়, মমতার গাড়ি কেন রেহাই? বিস্ফোরক অগ্নিমিত্রা

अग्निमित्रा पाल ने कहा, “नियम सबके लिए एक होना चाहिए। अगर मेरी गाड़ी की तलाशी होती है, तो मुख्यमंत्री की गाड़ी की भी होनी चाहिए। मैं कोई विशेषाधिकार नहीं मांग रही हूं।”

विवाद का एक और पहलू सामने आया जब बीजेपी के उत्तरिय (दुपट्टे) को गाड़ी से हटाने के लिए कहा गया। इस पर विधायक ने कहा, “टीएमसी के नेताओं की गाड़ियों में ‘एगिए बांग्ला’ और ममता बनर्जी की तस्वीरें लगी होती हैं, तब कोई आपत्ति नहीं होती। सिर्फ बीजेपी का उत्तरिय देखकर गाड़ी रोक दी जाती है?”

विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने सफाई देते हुए कहा, “सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है। गेट पर तैनात गार्ड्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे आने-जाने वाले वाहनों की जांच करें। यह सुरक्षा का मामला है, राजनीति का नहीं।”

बीजेपी का आरोप है कि सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। विधानसभा के भीतर कोई प्रतीकात्मक विरोध न हो, इसके लिए ‘तुलसी का पौधा’ जैसी चीजें अंदर न लाने देने के नाम पर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति में एक बार फिर से तीखा मोड़ ला दिया है। विपक्ष का कहना है कि लोकतांत्रिक संस्था में सभी को बराबर अधिकार मिलना चाहिए। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गर्मा सकता है।

]]>