Share Market – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Wed, 31 Jul 2024 09:47:05 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Share Market – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 एक लाख रुपये लगाने वाला पांच साल में बना करोड़पति, 1 वाला शेयर हुआ 424 रुपये https://ekolkata24.com/business/person-who-invested-one-lakh-in-five-years-became-a-millionaire Wed, 31 Jul 2024 09:42:59 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49168 मुंबई : शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर निवेशक को मालामाल कर दे, कुछ पता नहीं चलता। ऐसा कमाल बहुत से पेनी स्‍टॉक्‍स ने किया भी है। हालांकि, इन स्‍टॉक्‍स में पैसा डूबने का जोखिम ज्‍यादा होता है, फिर भी बहुत से लोग इनमें खूब पैसा लगाते हैं। निवेशकों के वारे-न्‍यारे करने वाला ऐसा ही मल्‍टीबैगर पेनी स्‍टॉक है हजूर मल्‍टी प्रोजेक्‍ट्स शेयर. इस शेयर में पैसा लगाने वाले केवल पांच साल में ही करोड़पति बन गए हैं।

पांच साल पहले यानी अगस्‍त 2019 में इस शेयर की कीमत महज 1.45 रुपये थी। कल यानी 30 जुलाई को यह शेयर बीएसई पर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 424.10 रुपये पर बंद हुआ है। सरकार ने बीते कुछ सालों में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर काफी फोकस किया है और इसका असर इस सेक्‍टर से जुडी कंपनियों पर भी देखने को मिला है. इस सेक्‍टर में आई ग्रोथ से कंपनियों के शेयर भी खूब चमके हैं।

हजूर मल्‍टी प्रोजेक्‍ट्स शेयर लगातार मल्‍टीबैगर रिटर्न दे रहा है। एक साल में इस शेयर की कीमत में 254 फीसदी का उछाल आया है. पांच साल में इस मल्‍टीबैगर पैनी स्‍टॉक ने 29148 फीसदी रिटर्न दिया है. एक महीने में इस पेनी स्‍टॉक की कीमत में 24 फीसदी का उछाल आया है तो साल 2024 में यह शेयर अब तक 23 फीसदी की बढत ले चुका है।

हजूर मल्‍टी प्रोजेक्‍ट्स शेयर में अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले एक लाख रुपये लगाए थे तो वो आज करोड़पति बन चुका है। एक साल पहले इस शेयर की कीमत 1.45 रुपये थी और 424 रुपये हो चुकी है। इस लिहाज से पांच साल पहले किया गया एक लाख रुपये का निवेश अब 29,241,379 हो चुका है. इसी तरह एक साल पहले लगाए गए एक लाख रुपये भी अब 354,663 रुपये बन चुके हैं।

]]>
भारत फिर बना चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार https://ekolkata24.com/business/india-again-became-the-fourth-largest-stock-market Sun, 16 Jun 2024 12:52:44 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48326 नई दिल्ली: केंद्र में नई सरकार बनने के बाद भारतीय शेयर बाजार लगभग हर दिन उच्च स्तर का नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसके साथ ही भारत ने बाजार पूंजीकरण के मामले में हांगकांग को एक बार फिर पछाड़ दिया है और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है।

भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अब बढ़कर 5.21 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। वहीं, हांगकांग के शेयर बाजार का पूंजीकरण घटकर 5.17 ट्रिलियन डॉलर रह गया है। इसी वर्ष जनवरी में भी भारत ने बाजार पूंजीकरण के लिहाज से हांगकांग को पछाड़कर दुनिया में चौथा स्थान हासिल किया था।

भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अब बढ़कर 5.21 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। वहीं हांगकांग के शेयर बाजार का पूंजीकरण घटकर 5.17 ट्रिलियन डॉलर रह गया है। इसी वर्ष जनवरी में भी भारत ने बाजार पूंजीकरण के लिहाज से हांगकांग को पछाड़कर दुनिया में चौथा स्थान हासिल किया था। लेकिन हांगकांग ने बाद में अपनी जगह वापस हथिया ली थी।

भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अब बढ़कर 5.21 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। वहीं, हांगकांग के शेयर बाजार का पूंजीकरण घटकर 5.17 ट्रिलियन डॉलर रह गया है। इसी वर्ष जनवरी में भी भारत ने बाजार पूंजीकरण के लिहाज से हांगकांग को पछाड़कर दुनिया में चौथा स्थान हासिल किया था।

सबसे ज्यादा पूंजीकरण वाले देश

देश                 पूंजीकरण
अमेरिका     56.49 ट्रिलियन डॉलर
चीन           8.84 ट्रिलियन डॉलर
जापान       6.30 ट्रिलियन डॉलर
भारत        5.21 ट्रिलियन डॉलर
हांगकांग    5.17 ट्रिलियन डॉलर

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों के दौरान भारत के शेयर बाजारों में तेज बढ़ोतरी रही है। जिससे बीएसई का पूंजीकरण भी बढ़ा है। अब भारतीय बाजार विदेशी निवेशकों को भी आकर्षित कर रहे हैं और आने वाले समय में विदेशी निवेश में तेजी आ सकती है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी पिछले एक महीने में करीब छह प्रतिशत और पिछले छह महीनों में 11.84 प्रतिशत बढ़ा है।

विश्लेषकों के अनुसार, अगले 12 महीनों में निफ्टी के 25,800 के स्तर के करीब पहुंचने की उम्मीद है। बीते सप्ताह बीएसई स्मालकैप में पांच प्रतिशत और मिडकैप में 4.4 प्रतिशत की तेजी रही है।

स्टॉक ब्रोकर फर्म प्रभुदास लीलाधर के विशेषज्ञों का अनुमान है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पूंजीगत व्यय-संचालित विकास पर अपना ध्यान केंद्रित रखेगी। खासतौर पर प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई), सड़क, बंदरगाह, विमानन, रक्षा, रेलवे और नवीकरणीय ऊर्जा सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा।

आरबीआई की ओर से 2.1 लाख करोड़ रुपये का लाभांश मिलने से वित्त वर्ष 2023-24 में राजकोषीय घाटे में 20 आधार अंक की कमी आने की भी उम्मीद है। प्रभुदास लीलाधर के विशेषज्ञों का कहना है कि आटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, रक्षा, हास्पिटल्स, फार्मा, सीमेंट और विमानन क्षेत्र के शेयरों के लिए परिदृश्य सकारात्मक है।

]]>
लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में उछाल https://ekolkata24.com/business/stock-market-rises-after-exit-polls-of-lok-sabha-elections Mon, 03 Jun 2024 07:04:43 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47897 मुंबई : एग्जिट पोल (Exit Poll) में एनडीए की जीत के अनुमान के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया है। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में रिकॉर्ड बढ़ोतरी है। सेंसेक्स 2 हजार से अधिक अंक और निफ्टी 800 से अधिक अंकों की बढ़ोतरी के साथ खुला है।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के एग्जिट पोल (Exit Poll) ने शेयर बाजार में जोश भर दिया है। एग्जिट पोल के बाद और चुनाव के नतीजों से पहले शेयर मार्केट में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला है। प्री मार्केट में सेंसेक्स में 2000 अंकों से ज्यादा की बढ़त है. जबकि निफ्टी में 800 अंकों का उछाल आया है।

आपको बता दें कि एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक एनडीए सरकार की सत्ता में तीसरी बार जबरदस्त वापसी हो रही है। शेयर मार्केट में उछाल- एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की प्रचंड वापसी के संकेत मिले हैं। इसका असर शेयर मार्केट पर भी दिखा है। शेयर बाजार में भारी उछाल दिखाई दिया है। रिकॉर्ड तेजी के साथ शेयर मार्केट खुले हैं। प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की दमदार शुरुआत हुई है।

इस दौरान सेंसेक्स में 2622 अंक की तेजी के साथ 76583 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी में 807 अंक की बढ़ोतरी के साथ 23338 पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते भी शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला था। पिछले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स मामूली 76 अंक की उछाल के साथ 73961.31 के लेवल पर क्लोज हुआ था। जबकि निफ्टी 42 अंक की तेजी के साथ 22530.70 के लेवल पर बंद हुआ था। सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था।

इन शेयरों में आया उछाल

शेयर मार्केट खुलते ही बीएसई के सभी 30 शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. लार्ज कैप में पावरग्रिड शेयर में 5.44 फीसदी, एनटीपीसी में 5.21 फीसदी और एलटी शेयर में 4.38 फीसदी की उछाल देखने को मिला. मिड कैप में REC लिमिटेड में 7.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली. ग्रुप के सभी शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी देखी गई.

एग्जिट पोल के अनुमान

एग्जट पोल के अनुमान के मुताबिक देश में एनडीए सरकार की जबरदस्त वापसी हो रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक एनडीए को 361 से 401 सीट मिल सकती है। जबकि इंडिया गठबंधन को 131 से 166 सीट मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 8 से 20 सीटें जा सकती हैं। इसी तरह से सी-वोटर के मुताबिक एनडीए के खाते में 353 से 383 सीटें जा सकती हैं। जबकि इंडिया गठबंधन को 152 से 182 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 4 से 12 सीट मिलने का अनुमान है। टुडेज चाणक्य ने एनडीए गठबंधन को 385 से 415 सीट मिलने का अनुमान लगाया है। जबकि इंडिया गठबंधन को 96 से 118 सीटें मिलने की अनुमान लगाया है।

]]>