SIIMA Award – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Fri, 20 Sep 2024 07:05:49 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png SIIMA Award – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 ऐश्वर्या राय का के भाषण ने जीता दिल: बेटी आराध्या के लिए भावुक संदेश https://ekolkata24.com/entertainment/mothers-emotional-message-for-daughter-aaradhya Fri, 20 Sep 2024 07:05:49 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49697 नई दिल्ली: आराध्या, जो हमेशा सार्वजनिक आयोजनों में अपनी मां ऐश्वर्या का समर्थन करती नजर आती हैं, इस खास मौके को भी मिस नहीं किया। वो ऐश्वर्या की “प्लस वन” बनीं, और उनकी मां के इस सम्मानित पल में साथ रहीं। ऐश्वर्या ने अपने स्वीकृति भाषण में आराध्या के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “और धन्यवाद आराध्या, मेरे साथ यहां होने के लिए। तुम्हारे यहां होने से यह मेरे लिए बेहद खास हो गया है। आई लव यू। थैंक यू SIIMA।”

इस इवेंट का सबसे भावुक पल तब आया जब आराध्या अपनी मां को गले लगाने दौड़ी। इस दिल छू लेने वाले पल का वीडियो वायरल हो गया, और सोशल मीडिया पर फैंस आराध्या की उत्सुकता और अपनी मां के प्रति उनके प्रेम की तारीफ कर रहे थे।

आराध्या को अपनी मां की जीत के पल की फोटो खींचते हुए भी देखा गया, जिससे यह यादगार पल हमेशा के लिए कैद हो गया। सोशल मीडिया पर फैंस ने मां-बेटी के इस खास बॉन्ड की जमकर सराहना की। रात का एक और खास पल तब देखने को मिला जब ऐश्वर्या ने साउथ इंडियन एक्टर शिवराजकुमार से मुलाकात की। अपनी जीत के बाद, ऐश्वर्या ने हाथ जोड़कर और मुस्कुराते हुए शिवराजकुमार का अभिवादन किया। फिर उन्होंने आराध्या को शिवराजकुमार से मिलवाया, और यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

आराध्या ने शिवराजकुमार का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस भावनात्मक पल ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर आराध्या की संस्कारी छवि की जमकर तारीफ हुई। शिवराजकुमार ने भी आराध्या को आशीर्वाद दिया और हाथ जोड़कर उनका सम्मान किया। यह प्यारा पल वीडियो में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर खूब साझा किया गया, जहां फैंस ने आराध्या की संस्कारों और संस्कृति की तारीफ की।

]]>
ऐश्वर्या राय बच्चन का वीडियो वायरल, नहीं पहनी वेडिंग रिंग https://ekolkata24.com/entertainment/aishwarya-rai-bachchans-video-goes-viral-she-is-not-wearing-her-wedding-ring Mon, 16 Sep 2024 10:47:17 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49634 नई दिल्ली :  अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं । रिपोर्ट्स की माने तो इस कपल के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है और तलाक लेने का फैसला ले रहे हैं। अभिषेक जहां सिर्फ बच्चन परिवार के साथ नजर आते हैं वहीं ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या रहती हैं। ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ दुबई गई हैं जहां का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या के हाथ से सबकी अटेंशन अपनी तरफ ले ली है। ऐश्वर्या ने अपनी वेडिंग रिंग नहीं पहनी हुई है।

वायरल हो रहा वीडियो दुबई का है। जहां ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ SIIMA अवार्ड में शामिल होने गई हैं। वीडियो में ऐश्वर्या का ऑर्गनाइजर वेलकम करते नजर आ रहे हैं। एक फैन ऐश्वर्या के लिए फूलों का बुकेट लेकर आए हैं। ऐश्वर्या बहुत ही प्यारी लग रही हैं लेकिन उन्होंने वेडिंग रिंग नहीं पहनी है जिस पर सबका ध्यान बार-बार जा रहा है।

बता दें ऐश्वर्या से पहले अभिषेक कई बार जब स्पॉट हुए हैं तो उन्होंने भी अपनी वेडिंग रिंग नहीं पहन हुई थी। जिसे फैंस ने तुरंत नोटिस कर लिया था और अभिषेक का वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें लंबे समय से आ रही हैं। इस कपल की शादी को 17 साल हो चुके हैं। तलाक की खबरें तब ज्यादा उठने लगी थीं जब अनंत-राधिका अंबानी की शादी में अभिषेक अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे। वहीं ऐश्वर्या बाद में बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। अलग-अलग एंट्री करने से फैंस चौंक गए थे। उसके बाद अभिषेक ने एक तलाक से जुड़ा पोस्ट लाइक कर दिया था जिसकी वजह से ये खबरें और पक्की हो रही थीं। अभी कुछ समय पहले ही ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ अपने ससुराल गई थीं।

]]>