Silver – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Fri, 13 Sep 2024 09:21:00 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Silver – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 BSF ने भारत बांग्लादेश सीमा पर लगभग कई किलो चांदी के दाने जब्त किया https://ekolkata24.com/top-story/bsf-foils-silver-smuggling-seizes-5-9-kg-silver Fri, 13 Sep 2024 09:21:00 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49576 कोलकाता : बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत 146वीं बटालियन की सीमा चौकी दयारामपुर के जवानों ने बीएसएफ के ख़ुफ़िया विभाग की सुचना पर कार्रवाही करते हुए पश्चिम बंगाल के जिला मुर्शिदाबाद की भारत बांग्लादेश सीमा पर चांदी की तस्करी को विफल कर 5.9 किलो चांदी जब्त किया। जब्त चांदी की कुल अनुमानित कीमत 501500/- रुपए है।

जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर को बीएसएफ ख़ुफ़िया विभाग द्वारा सीमा चौकी दयारामपुर के जवानों को चांदी की संभावित तस्करी के बारे में एक विशेष सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सभी जवानों और पेट्रोलिंग पार्टियों को सतर्क कर दिया गया।

सुबह लगभग साढे आठ बजे  पेट्रोलिंग पार्टी को दयारामपुर के सीमा क्षेत्र में जूट के सरकंडा में कुछ सामान दबा हुआ दिखा,जवानों ने इलाके की तलाशी ली। तलाशाी में  5.9 किलो चांदी के दाने बरामद हुए। जब्त चांदी को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए कस्टम्स विभाग, जालंगी को सौंप दिया है।

इस विषय पर दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ सख्त कदम उठा रही है। इसके चलते ऐसे अपराध में शामिल लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आगे अधिकारी ने कहा कि हम किसी भी हालत में अपने इलाके से तस्करी नहीं होने देंगे।

]]>
रक्षाबंधन से पहले सोना-चांदी की भाव में स्थिरता, खरीदारी का अच्छा मौका https://ekolkata24.com/offbeat-news/gold-and-silver-prices-remain-stable-before-rakshabandhan Sun, 11 Aug 2024 06:05:56 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49292 नई दिल्ली :  रक्षा बंधन करीब है ऐसे में  बाजार में सोने और चांदी से बनी हुई राखियों की काफी डिमांड है। भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार पर सोने और चांदी की राखियों का उपहार देना शुभ माना जाता है। अच्छी बात ये है कि लगातार छठे दिन भी सोने और चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है।

बाजार विश्लेषकों की मानें तो यह स्थिरता उन लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है जो सोने और चांदी की खरीदारी का सोच रहे हैं। मालूम हो कि बजट 2024 के बाद सोने और चांदी की कीमतों में भारी कमी दर्ज की गई थी। लेकिन उसके बाद कुछ दिनों तक सोने और चांदी में मामूली उछाल भी देखने को मिली।

पटना सर्राफा बाजार में रविवार को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 64,400 रुपए ही चल रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज भी प्रति 10 ग्राम 70,000 रुपए है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 73,000 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था और 22 कैरेट सोने का भाव 65,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था। वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 54,500 रुपए है।

वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में भी कल के वनिस्पत आज कोई बदलाव दर्ज नहीं किया जा रहा है। इसी के साथ आज भी चांदी 81,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से ही बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 82,000 रुपए प्रति किलोग्राम चल रही थी।

वहीं, दूसरी ओर सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 64,000 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 53,700 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 79,000 रुपए प्रति किलोग्राम ही है।

]]>
सोने-चांदी के दाम हुए कम! सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका https://ekolkata24.com/business/gold-and-silver-prices-have-fallen-golden-opportunity-to-buy-cheap Wed, 26 Jun 2024 14:11:22 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48593 नई दिल्ली: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं के प्राइस घटने के बाद बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 250 रुपये कम होकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं, चांदी की कीमत भी 900 रुपये घटकर 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

पिछले सत्र में गोल्ड 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी मंगलवार को 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद भाव से 250 रुपये कम है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,316 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 8 डॉलर कम है। गांधी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के नीति निर्माता की हालिया आक्रामक टिप्पणियों के बाद सोने पर दबाव आया, जिससे निवेशकों की मौद्रिक नीति में ढील की उम्मीदें धराशायी हो गईं।

इसके अलावा, चांदी भी 28.95 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। पिछले सत्र में यह 29.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। कमोडिटी बास्केट में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद सोने के वायदे एक सीमा में अटके हुए हैं, क्योंकि व्यापारी/निवेशक गुरुवार को अमेरिकी जीडीपी संख्या और शुक्रवार को महत्वपूर्ण पीसीई मुद्रास्फीति डेटा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कटौती के बारे में कुछ संकेत दे सकते हैं।वि

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, बुधवार को सोने की कीमतें सीमित दायरे में रहीं। हाल के समापन स्तरों और डॉलर इंडेक्स के दबाव के कारण रुझान कमजोर दिखाई देता है।

]]>
सरार्फा बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, महंगा हुआ सोना-चांदी https://ekolkata24.com/business/gold-and-silver-became-expensive Thu, 30 May 2024 07:41:06 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47722 नई दिल्ली : घरेलू सर्राफा बाजार में आज लगातार तीसरे दिन मजबूती नजर आ रही है। देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव में पिछले दिन के मुकाबले 250 रुपये से लेकर 300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई है। इस तेजी के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 73,920 रुपये से लेकर 73,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह 22 कैरेट सोना भी आज 67,760 रुपये से लेकर 67,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। सोने की तरह ही आज चांदी के भाव में भी मजबूती आई है। आज की तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 97,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 73,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 67,260 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 73,210 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 67,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 73,920 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 67,760
रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 73,260 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 67,160 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है।

इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 73,210 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 67,110 रुपये प्रति 10
ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है। लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 73,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 67,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 73,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 67,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 73,360 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 67,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में आज तेजी आई है।

इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 73,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 67,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

]]>