singapur – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Wed, 11 Sep 2024 07:01:21 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png singapur – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 ‘दिल्ली में भूलकर भी न करें ये चीजें’, सिंगापुर की लड़की का VIDEO इंटनेट पर वायरल https://ekolkata24.com/top-story/singapore-girls-video-goes-viral-on-the-internet Wed, 11 Sep 2024 07:01:21 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49528 नई दिल्ली:  दिल्ली घूमने आई सिंगापुर की एक महिला टूरिस्ट ने अपने एक्सपीरियंस को लेकर एक एडवाइजरी वीडियो बनाया, जिसमें उसने बताया कि उसकी ट्रिप वैसी नहीं रही, जैसी उसने उम्मीद की थी। महिला ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उसे दिल्ली में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी यात्रा पूरी तरह से सुखद नहीं रही।

महिला टूरिस्ट ने इस वीडियो के जरिए अन्य पर्यटकों को आगाह करने की कोशिश की है, ताकि वे दिल्ली आते समय सतर्क रहें और कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें। इस तरह के वीडियो कभी-कभी पर्यटकों द्वारा अपने अनुभव साझा करने के लिए बनाए जाते हैं, ताकि दूसरों को उन चुनौतियों से बचाया जा सके, जिनसे वे खुद गुजरे हों।@travelswithsyl इंस्टाग्राम हैंडल से सिंगापुर की ट्रैवल व्लॉगर सिल ने दिल्ली आने वाले विदेशी पर्यटकों को शहर में ठगी से बचने के लिए तीन सलाह दी है।

सिल ने कहा कि आधी रात में टैक्सी न लें। उन्होंने बताया कि कैसे वह और उनकी दोस्त देर रात एयरपोर्ट पर पहुंचीं और उबर कैब बुक करने में नाकाम रहने के बाद प्रीपेड टैक्सी में चली गईं। दुर्भाग्य से उनकी परेशानी तब शुरू हुई, जब ड्राइवर ने ट्रिप के अंत में उनसे 200 एक्स्ट्रा मांगे और उन्हें गलत लोकेशन पर उतार दिया।

उन्होंने आगे कहा, दूसरी बात ये कि किसी भी रिक्शाचालक को अपना कॉन्टैक्ट नंबर न दें। वीडियो में महिला को रिक्शाचालक की ओर से लगातार मिले वॉयस मैसेज दिखाते हुए देखा जा सकता है। महिला ने कहा कि जामा मस्जिद देखने के क्रम में एक रिक्शावाले ने उनसे ठगी की। सिंगापुर की टूरिस्ट के मुताबिक, उन्हें लगा कि किराया लगभग 1,000 रुपये हुआ होगा, जो उबर राइड से दोगुना था, पर रिक्शावाले ने उनसे 6,000 रुपये ऐंठ लिए।

तीसरी सलाह के तौर पर महिला ने कहा कि भारत जैसे देशों में नकद भुगतान का चलन अधिक है, खासकर छोटी दुकानों और स्ट्रीट वेंडर्स के बीच। इसलिए यहां केवल क्रेडिट कार्ड लेकर न घूमें।

]]>