Speed Rail – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Fri, 26 Jul 2024 11:43:43 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Speed Rail – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने से पहले ही रेल नेटवर्क बुरी तरह फेल, फ्रांस में हंगामा https://ekolkata24.com/sports-news/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%93%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%95-2024-%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87 Fri, 26 Jul 2024 11:43:43 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49061 नई दिल्ली :  पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू का आगाज आज से हो रहा है। भारत के तरफ से इस बार 117 खिलाड़ी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। जिनसे सभी भारतीयों को पदक की उम्मीद है। सभी 117 खिलाड़ी 16 खेलों में भाग ले रहे हैं। जिसकी पदक संख्या 69 है। आज रात भारतीय समयानुसार रात 11 बजे पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी होनी है। खबर सामने आ रही है कि ओपनिंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बाधित हुआ है। खबरों के मुताबिक आगजनी सहित ‘दुर्भावनापूर्ण कार्य’ किए गए, जिससे ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर असर पड़ा है।

इस बात की जानकारी फ्रांस की ट्रेन ऑपरेटर कंपनी एसएनसीएफ ने 26 जुलाई को समाचार एजेंसी एएफपी को दी है। ट्रेन ऑपरेटर एसएनसीएफ जानकारी देते हुए कहा कि फ्रांस की हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी कर हमला किया गया। जिससे पूरी ट्रांसपोर्ट स‍िस्टम लचर पड़ गया।

रेल ऑपरेटर ने कहा, ‘एसएनसीएफ रात भर में एक साथ कई दुर्भावनापूर्ण कृत्यों का शिकार हुआ। इन हमलों से ट्रेन लाइन की अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुईं।’  रेल ऑपरेटर ने कहा, ‘ट्रेन फैसिलिटी की सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए आगजनी के हमले किए गए हैं। ट्रेनों को अलग-अलग ट्रैक पर भेजा जा रहा है, वहीं बड़ी संख्या में ट्रेन रद्द करना पड़ा है।’

जानकारी के लिए बता दें, घटना के बाद एसएनसीएफ ने यात्रियों से अपनी यात्राएं स्थगित करने और ट्रेन स्टेशनों से दूर रहने का आग्रह किया है। वहीं दूसरी तरफ पेरिस में ओलंपिक सेरेमनी की तैयारी भी पूरी हो गई है। फ्रांस के समय अनुसार आज शाम 7:30 बजे एथलीट सीन नदी में नाव के जरिए परेड करेंगे। लेकिन भारतीय समय अनुसार ये रात 11 बजे से शुरू होगी। इसके पीछे की वजह ये है कि फ्रांस भारत के समय से साढ़े तीन घंटे आगे चलता है। संभावना जताई जा रही है कि ये ओपनिंग सेरेमनी साढ़े तीन घंटे तक चलने का अनुमान है। ओलंपिक सेरेमनी में 7,500 एथलीट, 300,000 दर्शक और वीआईपी शामिल होंगे।

एसएनसीएफ समूह के अध्यक्ष ने फ्रांसीसी समाचार आउटलेट बीएफएमटीवी को बताया कि इससे 8 लाख ट्रेन यात्री प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि नेटवर्क ओलंपिक खेलों के लिए तैयार था, लेकिन अब वे नेटवर्क को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए सैकड़ों कर्मियों को जुटाने पर विचार कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक यूरोस्टार जो फ्रांस की एक रेल कंपनी है। उन्होंने कहा कि रेल लंदन और पेरिस के बीच तोड़फोड़ की घटनाओं के कारण बाधित हुई हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं और ट्रैवल की टाइम में बढ़ोतरी हुई है। रेल कंपनी यूरोस्टार ने अपनी बयान में आगे कहा, ‘फ्रांस में हुई इस घटना के कारण, पेरिस और लिली के बीच हाई स्पीड लाइन प्रभावित हुई है। पेरिस जाने और पेरिस से आने वाली सभी हाई स्पीड ट्रेनों को आज (शुक्रवार, 26 जुलाई) को क्लासिक लाइन के माध्यम से डायवर्ट किया जा रहा है। इससे यात्रा का समय लगभग डेढ़ घंटे बढ़ गया है। वहीं फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस वेरग्रीट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह ‘इन आपराधिक घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं और एसएनसीएफ यातायात को बहाल करने के लिए काम कर रहा है।’

]]>