Top Bike – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Wed, 31 Jul 2024 09:27:04 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Top Bike – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 पिछले महीने 1.50 लाख बाइक बिकीं, बजाज टॉप पर https://ekolkata24.com/technology/last-month-1-50-lakh-bikes-were-soldbajaj-in-the-top Wed, 31 Jul 2024 09:27:04 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49164 नई दिल्‍ली:  भारत में Honda से लेकर Royal Enfield तक कई कंपनियों की ओर से बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। देश में बीते महीने 150 से 200 सीसी सेगमेंट की किस कंपनी की कौन सी बाइक  को सबसे ज्‍यादा ग्राहकों ने पसंद किया है।

भारतीय बाजार में हर महीने लाखों दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। जिनमें बड़ी संख्‍या में मोटरसाइकिल सेगमेंट के वाहन शामिल होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक June 2024 में देशभर में 150 से 200 सीसी सेगमेंट में Top-5 Bike Sale लिस्‍ट में बजाज, टीवीएस, होंडा मोटरसाइकिल और यामाहा जैसी कंपनियों की बाइक्‍स शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक बीते महीने में देशभर में कुल 1.50 लाख से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है।

बजाज ऑटो की ओर से पल्‍सर को ऑफर किया जाता है। इस बाइक की कुल 38106 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने हुई। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 15.74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल इसी अवधि में पल्‍सर की 32924 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

टीवीएस की ओर से 150 से 200 सीसी सेगमेंट में अपाचे बाइक को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस बाइक की कुल 37162 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने हुई। जबकि इसके पहले जून 2023 में इसकी कुल 28127 यूनिट्स की बिक्री हुई। टीवीएस की इस बाइक ने कुल बाजार का 23.81 फीसदी हिस्‍सा अपने नाम किया।

होंडा की ओर से यूनिकॉर्न को भी इस सेगमेंट में लाया जाता है। इसकी कुल 26751 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई। पिछले साल जून महीने में इसकी 26692 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कुल बाजार में इसकी हिस्‍सेदारी 17.14 फीसदी रही।

यामाहा की बाइक्‍स को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी की FZ और MT15 की बाइक्‍स बीते महीने Top-5 में शामिल हुईं। यामाहा एफजेड की 12041 यूनिट्स की बिक्री जून में हुई जबकि एमटी15 की 11617 यूनिट्स की बिक्री हुई। एफजेड की बिक्री में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर गिरावट आई तो एमटी15 की बिक्री में 27.28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

]]>