Train Timing Change – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Thu, 19 Jun 2025 08:38:22 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Train Timing Change – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 South Eastern Railway: करमंडल और धौलि एक्सप्रेस के मार्ग और स्टॉपेज में होगा बड़ा बदलाव https://ekolkata24.com/business/south-eastern-railway-shifts-karmandal-and-dhauli-express-to-howrah-station-from-shalimar-starting-august-25-2025 Thu, 19 Jun 2025 06:58:44 +0000 https://ekolkata24.com/?p=51841 दक्षिण-पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने पश्चिम बंगाल से ओडिशा के पुरी और तमिलनाडु के चेन्नई जाने वाली दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के आरंभिक स्टेशन में बड़ा बदलाव किया है। २५ अगस्त से शालीमार स्टेशन के बजाय ये दोनों ट्रेनें हावड़ा स्टेशन से चलेंगी।

ये दोनों ट्रेनें हैं—

१२८४१/१२८४२ शालीमार-चेन्नई करमंडल एक्सप्रेस

१२८२१/१२८२२ शालीमार-पुरी धौलि एक्सप्रेस

इस परिवर्तन के बाद यात्रियों के लिए हावड़ा स्टेशन से ट्रेन पकड़ना अधिक सुविधाजनक होगा क्योंकि यह स्टेशन यातायात का बड़ा हब है और कनेक्टिविटी बेहतर है।

करमंडल एक्सप्रेस का नया टाइमिंग
अप (हावड़ा से प्रस्थान): पहले शालीमार से ३:१५ बजे दोपहर, अब हावड़ा से ३:१० बजे दोपहर

डाउन (हावड़ा में आगमन): पहले शालीमार पर ११:०५ बजे सुबह, अब हावड़ा पर ११:०० बजे सुबह

धौलि एक्सप्रेस का नया टाइमिंग
अप (हावड़ा से प्रस्थान): पहले शालीमार से ९:१५ बजे सुबह, अब हावड़ा से ९:१० बजे सुबह

डाउन (हावड़ा में आगमन): पहले शालीमार पर ७:२५ बजे शाम, अब हावड़ा पर ७:३० बजे शाम

बदलाव के कारण और फायदे
यह परिवर्तन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। हावड़ा स्टेशन एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है जहां से यात्री अपनी यात्रा आरंभ कर सकते हैं। हावड़ा स्टेशन पर सुविधाएं और कनेक्टिविटी शालीमार की तुलना में बेहतर हैं, जिससे यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

इस बदलाव से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी, समय की बचत होगी, और यात्रा अधिक आरामदायक बनेगी। रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इस बदलाव के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव से दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा और बेहतर होगी, और यात्री अनुभव में सुधार होगा।

]]>