unforgettable contribution of Sardar Vallabhbhai Patel – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Tue, 31 Oct 2023 08:03:29 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png unforgettable contribution of Sardar Vallabhbhai Patel – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 पटेल के अविस्मरणीय योगदान के कारण आज देश एकजुट है : अमित शाह https://ekolkata24.com/uncategorized/the-country-is-united-today-because-of-patels-unforgettable-contribution-amit-shah Tue, 31 Oct 2023 08:03:29 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46391 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के अविस्मरणीय योगदान के कारण ही आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश एकजुट है। भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की 148वीं जयंती पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने सभी नागरिकों से 2047 तक देश को सभी क्षेत्रों में दुनिया में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने का संकल्प लेने को कहा।इस अवसर पर शाह ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय राजधानी में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से हुई। उन्होंने कहा कि इस दौड़ में 7,700 लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आज का भारत सरदार पटेल के कारण ही संभव हो पाया है। उनके अविस्मरणीय योगदान के कारण देश आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक एकजुट है।

सरदार पटेल के योगदान और दूरदर्शिता के बिना आज हम यहां नहीं होते।2047 में देश अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी मनाएगा।इस अवसर पर शाह ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय राजधानी में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से हुई। उन्होंने कहा कि इस दौड़ में 7,700 लोगों ने हिस्सा लिया।रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मीनाक्षी लेखी, नित्यानंद राय, अजय कुमार मिश्रा, निशिथ प्रमाणिक, दिल्ली के उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना समेत एवं अन्य उपस्थित थे।

]]>