Vande Bharat – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Wed, 29 May 2024 11:17:55 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Vande Bharat – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 MP में वेल्डिंग बेल्ट से टकराई वंदे भारत, विस्फोट, यात्रियों के उड़े होश https://ekolkata24.com/top-story/vande-bharat-collided-with-a-welding-belt-in-mp Wed, 29 May 2024 11:06:19 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47685 मुरैना: देश की सबसे आधुनिक ट्रेन वंदे भारत बुधवार को मुरैना स्टेशन पर वेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर से टकरा गई। जिससे ट्रेन में तेज धमाका हुआ है। ट्रेन में बैठे लोगों घबरा गए, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जाता है कि वे‍ल्‍ड‍िंंग बेल्‍ट वंदे भारत एक्‍सप्रेस से टकरा गया। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ। इस घटना के बाद करीब 40 मिनट तक वंदे भारत एक्‍सप्रेस मुरैना स्‍टेशन के पास खड़ी रही। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे।

वंदे भारत एक्‍सप्रेस रानी कमलापति स्‍टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्‍टेशन जा रही थी। जोरदार धमाके के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत का वातावरण हो गया।

भोपाल से दिल्ली जा रही वंदेभारत ट्रेन के साथ मुरैना के शिकारपुर फाटक के पास यह हादसा हुआ। रेलवे पटरियों पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था। मेंटेनेंस के लिए रखे उपकरणों का कुछ हिस्सा उस ट्रैक पर आ गया था, जिस पर वंदेभारत ट्रेन आने वाली थी। लोहे का भारी उपकरण टकराने से तेज धमाका हुआ।

हालांकि इस बात को रेलवे के अधिकारी स्वीकार नहीं रहे हैं। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ब्रेक पाइप में खराबी आने से ट्रेन को रोका गया, लेकिन टकराने की आवाज इतनी तेज थी, कि ट्रेन में बैठे यात्री डर गए। इस हादसे के कारण ट्रेन को मुरैना में ज्यादा समय तक रोकना पड़ा था। यह ट्रेन मुरैना स्टेशन पर नहीं रुकती और हादसे के ग्वालियर आगरा रेलवे स्टेशन पर 1 घंटा सात मिनट की देरी से पहुंची।

]]>
वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी https://ekolkata24.com/uncategorized/pm-modi-will-flag-off-vande-bharat-and-amrit-bharat-trains Fri, 29 Dec 2023 14:45:48 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47035 अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन समारोह में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह बेहद खास और भव्य होने वाला है। अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को भी यहां पहुचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई करोड़ की परियोजनाओं की सौगात अयोध्या नगरी को सौपेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अत्यधिक और विश्व स्तरीय सुविधाओं वाली दो अमृत भारत ट्रेन और छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन दरभंगा अयोध्या आनंद विहार टर्मिनल के बीच होगा जबकि दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मालदा टाउन सर एम विश्वेश्रैया टर्मिनस के बीच होगा।बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के सपने के तहत बनाई गई है। भारतीय रेलवे ने वंदे भारत की तर्ज पर ही आम लोगों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया है जिसमें स्लीपर क्लास और जनरल क्लास में यात्रियों को आकर्षक डिजाइन, बेहतरीन आंतरिक सज्जा, अत्याधुनिक सुविधाएं, आरामदायक यात्रा समिति कई सुविधाओं को दिया है।

]]>