West Bengal Election – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Wed, 10 Jul 2024 05:37:46 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png West Bengal Election – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर छिटपुट हिंसा के साथ मतदान जारी https://ekolkata24.com/top-story/voting-begins-with-sporadic-violence-in-four-seats-of-west-bengal Wed, 10 Jul 2024 05:37:46 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48853 कोलकाता : पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत बुधवार को वोटिंग शुरू हो गई। बंगाल की जिन सीटों पर वोटिंग शुरू हुई है, उनमें मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बागदा शामिल है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हो गया है। मतदान से एक दिन पहले कुछ इलाकों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं।  मतदान के लिए कुल 1097 बूथ बनाये गये हैं। शांतिपूर्णवक निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये हैं। केंद्रीय पुलिस बल की 70 कंपनियों के साथ राज्य पुलिस के कुल 3650 जवान तैनात रहेंगे।

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में लोकसभा चुनाव की तरह ही सभी मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। बात की जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से मंगलवार को दी गयी। चार सीटों पर 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। उत्तर कोलकाता की मानिकतला सीट से नौ उम्मीदवार अपनी  किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें पांच निर्दलीय हैं।

पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने मानिकतला सीट पर कब्जा जमाया था, जबकि भाजपा ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह में जीत हासिल की थी। भाजपा विधायक बाद में पार्टी छोड़कर टीएमसी में चले गए थे।

फरवरी 2022 में टीएमसी विधायक साधन पांडे की मौत के कारण मानिकतला विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। टीएमसी ने पांडे की पत्नी सुप्ती को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। सत्तारूढ़ पार्टी ने रायगंज से कृष्णा कल्याणी और रानाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को मानिकतला, मनोज कुमार विश्वास को राणाघाट दक्षिण, बिनय कुमार विश्वास को बगदाह और मानस कुमार घोष को रायगंज से चुनाव मैदान में उतारा है।

]]>
पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव में 112 दागी उम्मीदवार https://ekolkata24.com/top-story/112-tainted-candidates-in-west-bengal-lok-sabha-elections Fri, 31 May 2024 10:53:28 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47787 कोलकाता : पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सौ से अधिक दागी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर कुल 507 उम्मीदवारों में से 112 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन्होंने खुद ही अपने हलफनामें में यह जानकारी दी है। पश्चिम बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) द्वारा किए गए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि दागी 112 उम्मीदवारों में 97 पुरुष और 15 महिला हैं और इनमें से भी 92 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अध्ययन में कहा गया है, “बैरकपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अर्जुन सिंह इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिनके खिलाफ सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।” सिंह के खिलाफ कुल 93 मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे स्थान पर बर्धवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा के ही उम्मीदवार दिलीप घोष हैं, जिनके खिलाफ 27 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा बनगांव से पार्टी उम्मीदवार शांतनु ठाकुर के खिलाफ 23, हुगली से उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के खिलाफ 22 और बालुरघाट से भाजपा उम्मीदवार एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं।

तृणमूल कांग्रेस के 42 उम्मीदवारों में से 11 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि माकपा और कांग्रेस के क्रमशः नौ और तीन उम्मीदवार दागी हैं। विश्लेषण के मुताबिक 211 उम्मीदवारों ने पांचवी से 12वीं कक्षा तक की, जबकि 271 उम्मीदवारों ने स्नातक या इससे अधिक पढ़ाई की है। हलफनामों के विश्लेषण के मुताबिक 507 उम्मीदवारों में से 128 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सबसे अधिक 35 करोड़पति उम्मीदवार हैं। इसके बाद भाजपा का स्थान है जिसने 29 करोड़पति उम्मीदवार उतारे हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 11, कांग्रेस के 10 और एसयूसीआई (सी) के तीन उम्मीदवारों ने भी अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक बताई है। इनके अलावा 17 निर्दलीय और 23 अन्य उम्मीदवारों ने भी अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक बताई है।

]]>
चुनाव के अंतिम चरण में कई हेवीवेट नेताओं की किस्मत दांव पर https://ekolkata24.com/top-story/final-phase-of-the-election Fri, 31 May 2024 10:04:17 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47782 कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया जब अंतिम चरण में है. एक जून को सातवां व अंतिम चरण का मतदान होने वाला है। इसी दिन राज्य की नो सीटों के लिए भी मतदान होगा. अंतिम चरण के मतदान में कई हेवीवेट नेता चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत दांव पर लगी हुई है। अंतिम चरण में कोलकाता, उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना जिले की कुल नौ सीटों के लिए मतदान होगा।

इनमें दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण व कोलकाता उत्तर लोकसभा सीटें शामिल हैं। इन नो सीटों पर करीब एक दर्जन से अधिक हेवीवेट नेताओं के भविष्य का फैसला होगा।डायमंड हार्बर सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी के साथ-साथ दमदम से तृणमूल प्रत्याशी सौगत राय, भाजपा उम्मीदवार शीलभद्र दत्ता और माकपा उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती मैदान में हैं।

बारासात से तृणमूल प्रार्थी डॉ. काकोली घोष दस्तीदार, बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा व तृणमूल उम्मीदवार हाजी नजरुल इस्लाम, जादवपुर से तृणमूल उम्मीदवार सायनी घोष व भाजपा के डॉ. अनिर्वान गांगुली और माकपा प्रार्थी सृजन भट्टाचार्य, दक्षिण कोलकाता से तृणमूल प्रार्थी माला राय, भाजपा प्रत्याशी देबश्री चौधरी और कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार सायरा शाह हलीम, कोलकाता उत्तर सीट से तृणमूल प्रत्याशी सुदीप बंद्योपाध्याय व भाजपा उम्मीदवार तापस राय की किस्मत का फैसला होना है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगाया थाय़ अब इन नेताओं की किस्मत का फैसला जनता के हाथ में है। कोलकाता में लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है।

]]>