West Bengal Governor – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Thu, 06 Jun 2024 12:46:06 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png West Bengal Governor – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल से ‘चुनाव बाद हिंसा’ से प्रभावित जगहों का दौरा करने का किया अनुरोध https://ekolkata24.com/top-story/suvendu-adhikari-requests-governor-to-visit-places-affected-by-post-poll-violence Thu, 06 Jun 2024 12:46:06 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48046 कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी  ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस से राज्य के उन क्षेत्रों का दौरा करने का आग्रह किया जहां से ‘‘चुनाव बाद हिंसा’’ की खबरें लगातार आ रही हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने बोस को पत्र लिखकर कहा कि बंगाल की संस्कृति बन गई है कि चुनाव परिणाम सामने आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करते हैं। उन्होंने कहा, जैसा कि अब पश्चिम बंगाल के साथ पर्याय बन गया है, सत्तारूढ़ सरकार के गुंडे चार जून को आम चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हिंसक हो गए हैं।

भाजपा नेता ने राज्यपाल से उन क्षेत्रों का दौरा करने का आग्रह किया जहां से ‘चुनाव के बाद हिंसा’ की खबरें आ रही हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि किसी की जान न जाए और 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद हुई भयावह हिंसा की पुनरावृत्ति न होने पाए। तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनु सेन ने कहा कि भाजपा को राज्य की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करना चाहिए। उन्हें नाटक बंद करना चाहिए क्योंकि संदेशखाली में उनकी साजिश ‘बेनकाब’ हो गई है।

अधिकारी ने कहा कि हालांकि चुनाव के बाद राज्य में केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ) तैनात हैं लेकिन इन बलों का उपयोग ‘बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नहीं किया जा रहा. जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ सरकार के ‘गुंडों’ द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।

]]>