West Bengal Police – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sat, 24 Aug 2024 10:46:27 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png West Bengal Police – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 प्रदर्शन में शामिल हुए 3 स्कूल तो पुलिस ने भेज दिया कारण बताओ नोटिस https://ekolkata24.com/top-story/when-3-schools-participated-in-the-protest-the-police-sent-them-a-show-cause-notice Sat, 24 Aug 2024 10:46:27 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49369 कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।जगह-जगह पर इस घटना को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। कोलकाता में लोग इस घटना के विरोध में रैली निकाल रहे हैं।इसी बीच हावड़ा जिला निरीक्षक ने 3 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों पर आरोप लगें हैं कि उन्होंने स्कूल के समय के दौरान एक रैली आयोजित की थी।

इस नोटिस में यह दावा किया गया है कि ऐसी गतिविधियां छात्रों को खतरे में डालती हैं क्योंकि यह सुरक्षित नहीं है और यह बाल अधिकारों का उल्लंघन है। यह नोटिस हावड़ा के बलुहाटी हाई स्कूल, बलुहाटी गर्ल्स हाई स्कूल और बंट्रा राजलक्ष्मी बालिका विद्यालय को भेजा गया है। उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है।

हालांकि बलुहाटी उच्च विद्यालय के प्रभारी शिक्षक का दावा है कि उन्होंने क्लास खत्म होने के बाद रैली निकाली थी। ये रैली महिला PGT डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर निकाली गई थी।

बता दें कि सीबीआई ने लगातार इस मामले की जांच कर रही हैं। इस मामले में आरोपी संजय रॉय के साथ-साथ पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष और पीड़िता के साथी 4 डॉक्टर के साथ एक वॉलिंटियर का पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा है। सीबीआई डॉ. घोष से 8 दिन में 88 घंटे से ज्यादा की पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों की एक विशेष टीम टेस्ट करने के लिए कोलकाता पहुंची है।

इसी बीच कोलकाता पुलिस ने अपने बयान में कहा, ‘आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में अदालत के आदेश के अनुसार, आरजी कर में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित सभी दस्तावेज आज SIT द्वारा CBI को सौंप दिए गए हैं।’ इसी बीच 9 अगस्त को महिला PGT डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए मॉर्निंग वॉकर्स ने रविंद्र सरोवर में विरोध प्रदर्शन किया।

]]>
 रविवार को महानगर में तैनात रहेंगे डेढ़ हजार पुलिस कर्मी https://ekolkata24.com/top-story/1500-of-police-personnel-will-be-deployed-in-the-city-on-sunda Sat, 06 Jul 2024 07:47:00 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48753 कोलकाता : रविवार रथयात्रा के दिन महानगर की सड़कों पर 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (हेडक्वार्टर) मिराज खालीद ने बताया कि रविवार को महानगर में 7 बड़ी रथयात्राएं निकाली जाएंगी। इनमें सबसे प्रमुख इस्कॉन कोलकाता रथयात्रा है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है।

इसके अलावा शहर के अलग- अलग हिस्सों में 60 से 70 छोटे स्तर पर रथयात्राओं का आयोजन किया जाएगा। रथयात्रा के दिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लालबाजार में डीसी और थाना प्रभारियों के साथ विशेष बैठक की गई है।

प्रत्येक रथयात्रा के साथ एक डीसी रैंक के पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी। शहर के जिन मार्गों से होते हुए रथयात्रा गुजरेगी वहां ट्राफिक सेवा बाधित रहेगी। महानगर के एकाधिक जगहों पर पुलिस पिकेट स्थापित किए जाएंगे। वहीं कानून व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए कोलकाता पुलिस के 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

इसके अलावा सभी मेट्रो स्टेशन, मार्केट व मंदिरों के आसपास भी अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी। पार्क स्ट्रीट और मैदान इलाके में कोलकाता पुलिस के डीडी और वीनर्स की टीम को भी विशेष नजर रहेगी।

]]>
बंगाल में ममता की दवाई का असर, विधाननगर में बुलडोजर से कार्रवाई https://ekolkata24.com/uncategorized/%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85 Tue, 25 Jun 2024 11:53:07 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48569 कोलकाता: सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्ना में एक बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने शहर के सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया। सीएम के आदेश पर आज कोलकाता पुलिस की अगुवाई में जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने साल्टलेक में अस्थायी दुकानदारों को मंगलवार सुबह फुटपाथ से हटने का निर्देश दिया। यह अभियान कॉलेज मोड़ से लेकर गोदरेज वाटर साइड तक चला। इसके बाद कई अस्थायी दुकानें फुटपाथ से हटा लीं गई।

स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि सोमवार सुबह पुलिस ने उनसे कहा कि उन्हें कुछ घंटों के भीतर दुकान हटानी होगी। इसके बाद उन्हें दुकान तोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। नगर पालिका की ओर से बुलडोजर और क्रेन भी मंगाई गईं। हालांकि दुकानें हटाए जाने से रेहड़ी वाले चिंतित हैं।

उन्होंने शिकायत की कि उन्हें कुछ घंटों के भीतर दुकान उठाने के लिए कहा गया। यह उचित नहीं है। यह कुछ दिन पहले ही कहा जाना चाहिए था। एक किराना व्यापारी ने कहा, ‘हम यहां करीब 20 साल से दुकान चला रहे हैं। आज अचानक पुलिस आई और बोली कि दुकान हटाओ। अब हमें नहीं पता कि कहां जाएं, कैसे पेट पालें। स्थानीय प्रशासन को पता था कि यहां एक दुकान है. फिर अचानक उन्हें दुकान उठाने के लिए कहा गया।’

बता दें कि बीते दिन सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार CMO में बैठक कर नेताओं-मंत्रियों-पुलिस प्रशासन को फटकार लगाई। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सरकारी जमीन पर कब्जा, फुटपाथ पर कब्जा समेत तमाम मामलों में नेता समर्थन कर रहे हैं और पैसे ले रहे हैं। ये गलत है। नेताओं की इन हरकतों से मुझे शर्म आती है। सीएम के सख्त रवैये के बाद अधिकारियों की नींद खुली और सोमवार सुबह से ही विधाननगर के कई इलाकों में पुलिस ने सड़क से अतिक्रमण हटाया है।

]]>