youtuber – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Thu, 19 Sep 2024 10:24:52 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png youtuber – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 सौरव गांगुली ने साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत https://ekolkata24.com/top-story/sourav-ganguly-took-action-against-youtuber Thu, 19 Sep 2024 10:19:35 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49686 कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष, सौरभ गांगुली, ने कोलकाता पुलिस के पास साइबर धमकी और मानहानि की एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। उनकी सचिव ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि मृण्मय दास नामक एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें गांगुली के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांगुली की सचिव ने मंगलवार रात कोलकाता पुलिस के साइबर विभाग को एक ईमेल भेजकर इस मामले की शिकायत की है। ईमेल के साथ उन्होंने वीडियो लिंक भी साझा किया है, जिसमें गांगुली को अपमानित करने वाले बयान दिए गए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि ये टिप्पणियां सौरभ गांगुली की प्रतिष्ठा के लिए हानिकारक हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने बुधवार को इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

]]>
Gold स्मगलरों की मदद से यूट्यूबर ने एयरपोर्ट पर खोली दुकान, फिर करने लगा धंधा https://ekolkata24.com/uncategorized/with-the-help-of-gold-smugglers-youtuber-opened-a-shop-at-the-airport Mon, 01 Jul 2024 11:32:33 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48722 चेन्नई : 29 वर्षीय साबिर अली चेन्नई का रहने वाला है और वह शॉपिंग ब्वॉयज नामक यूट्यूब चैनल चलाता है। सोने के स्मगलरों ने इसी यूट्यूब चैनल के माध्यम से उससे संपर्क किया और चेन्नई में उसे मुखौटा बनाकर सोने की तस्करी करना शुरू कर दिया। 

चेन्नई का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। इस बार एक दुकान को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है, जो स्मगलरों का अड्डा बनी हुई है। सोने की तस्करी करने वाले स्मगलरों ने एक यूट्यूबर को फंडिंग करके चेन्नई हवाई अड्डे पर दुकान खुलवा दी और फिर इसके बाद सोने की तस्करी के धंधे को परवान चढ़ाना शुरू कर दिया। सीमा शुल्क विभाग को जब इसकी भनक लगी, तो उसके कान खड़े हो गए। इसके बाद उसने कार्रवाई करते हुए इस दुकान के कर्मचारी और मालिक को गिरफ्तार कर लिया।

सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों के हवाले से न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी है कि अबू धाबी में रहने वाले सोने की तस्करी करने के लिए श्रीलंकाई स्मगलरों के एक गिरोह ने यूट्यूबर को फंडिंग करके चेन्नई हवाई अड्डे पर दुकान खुलवा दी। खबर में बताया गया है कि इन स्मगलरों ने शॉपिंग ब्वॉयज के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले मोहम्मद साबिर अली को 70 लाख रुपये की फंडिंग करके चेन्नई एयरपोर्ट के लाउंज में एयरहब के नाम से खिलौने, स्मृति चिह्न और बैग बेचने की दुकान खुलवाई।

खबर में बताया गया है कि सोने की तस्करी को परवान चढ़ाने के लिए स्मगलरों की टीम ने हवाई अड्डे की दुकान को चलाने के लिए इसके मालिक साबिर अली और उसके सात कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी। इसके बाद हवाई अड्डे पर खुदरा दुकान खोलने के लिए विद्वेदा पीआरजी से कांट्रैक्ट हासिल किया। इसके बाद एयरहब दुकान की आड़ में सोने की तस्करी शुरू की गई। खबर में कहा गया है कि इस दुकान के माध्यम से दो महीने के अंदर करीब 167 करोड़ रुपये मूल्य के 267 किलोग्राम सोने की तस्करी को अंजाम दिया गया।

सीमा शुल्क विभाग को जब खिलौने और बैग बेचने वाली दुकान एयरहब से सोने की तस्करी होने की भनक लगी, तो उसने यूट्यूबर मोहम्मद साबिर अली और उसके सात कर्मचारियों को तत्काल गिरफ्तार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि 29 वर्षीय साबिर अली चेन्नई का रहने वाला है और वह शॉपिंग ब्वॉयज नामक यूट्यूब चैनल चलाता है। सोने के स्मगलरों ने इसी यूट्यूब चैनल के माध्यम से उससे संपर्क किया और चेन्नई में उसे मुखौटा बनाकर सोने की तस्करी करना शुरू कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि दुकान इस साल फरवरी में खोली गई। साबिर अली ने अपने कर्मचारियों को एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल के माध्यम से अनुबंध के आधार पर भर्ती किया। सीमा शुल्क अधिकारियों के अनुसार, साबिर अली और एयरहब के उनके कर्मचारियों ने पिछले दो महीनों में लगभग 3 करोड़ रुपये का कमीशन कमाया।

]]>