चुनाव के अंतिम चरण में कई हेवीवेट नेताओं की किस्मत दांव पर

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया जब अंतिम चरण में है. एक जून को सातवां व अंतिम चरण का मतदान होने…

Screenshot 2024 05 31 152729

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया जब अंतिम चरण में है. एक जून को सातवां व अंतिम चरण का मतदान होने वाला है। इसी दिन राज्य की नो सीटों के लिए भी मतदान होगा. अंतिम चरण के मतदान में कई हेवीवेट नेता चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत दांव पर लगी हुई है। अंतिम चरण में कोलकाता, उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना जिले की कुल नौ सीटों के लिए मतदान होगा।

इनमें दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण व कोलकाता उत्तर लोकसभा सीटें शामिल हैं। इन नो सीटों पर करीब एक दर्जन से अधिक हेवीवेट नेताओं के भविष्य का फैसला होगा।डायमंड हार्बर सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी के साथ-साथ दमदम से तृणमूल प्रत्याशी सौगत राय, भाजपा उम्मीदवार शीलभद्र दत्ता और माकपा उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती मैदान में हैं।

बारासात से तृणमूल प्रार्थी डॉ. काकोली घोष दस्तीदार, बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा व तृणमूल उम्मीदवार हाजी नजरुल इस्लाम, जादवपुर से तृणमूल उम्मीदवार सायनी घोष व भाजपा के डॉ. अनिर्वान गांगुली और माकपा प्रार्थी सृजन भट्टाचार्य, दक्षिण कोलकाता से तृणमूल प्रार्थी माला राय, भाजपा प्रत्याशी देबश्री चौधरी और कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार सायरा शाह हलीम, कोलकाता उत्तर सीट से तृणमूल प्रत्याशी सुदीप बंद्योपाध्याय व भाजपा उम्मीदवार तापस राय की किस्मत का फैसला होना है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगाया थाय़ अब इन नेताओं की किस्मत का फैसला जनता के हाथ में है। कोलकाता में लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है।