अगर रविवार तक नहीं सुलझा केस तो, ममता बनर्जी ने बंगाल पुलिस को दिया अल्टीमेटम

कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए जूनियर डॉक्टर की हत्या के मामले में अब बंगाल सीएम ममता बनर्जी…

कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए जूनियर डॉक्टर की हत्या के मामले में अब बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। ममत बनर्जी ने पश्चिम बंगाल पुलिस को अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि अगर बंगाल पुलिस रविवार तक गुनहगार को गिरफ्तार नहीं करती है तो यह केस सीबीआई को सौंप देगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने मुझे जिस दिन से केस के बारे में बताया उसी समय मैंने उनसे कहा कि यह दुखद घटना है और इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट जल्द बनाए जाएंगे जिससे कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके।

सीएम ममता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में इतने चिकित्सक, नर्सेस और सुरक्षाकर्मी हैं लेकिन ताज्जुब की बात है कि यह घटना कैसे हो गई। मैं हैरान हूं और अबतक समझ नहीं पा रही हूं कि यह घटना कैसे घटी। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने मुझे बताया है कि अस्पताल के अंदर का कोई हो सकता है।