आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनावों में सरकार बदलने के मिल रहे संकेत

नई दिल्ली :  चार जून को जहां एक तरफ लोकसभा की 542 सीटों के लिए मतों की गिनती का काम चल रहा है, वहीं दूसरी…

Screenshot 2024 06 04 154558

नई दिल्ली :  चार जून को जहां एक तरफ लोकसभा की 542 सीटों के लिए मतों की गिनती का काम चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 147 विधानसभा चुनावों के लिए भी मतगणना हो रही है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार आंध्र प्रदेश की 175 सीटों में से 133 पर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) आगे चल रही है । वहीं पवन कल्याण की जनसेना पार्टी 20 सीटों पर आगे चल रही है और 15 सीटों पर वाईएसआरसीपी (युवजन श्रमिक रयतु कांग्रेस पार्टी) आगे चल रही है जबकि बीजेपी सात सीटों पर आगे है।

वाईएसआरसीपी मौजूदा मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की पार्टी है। और मतों के रुझान इशारा कर रहे हैं कि यहां अब सरकार टीडीपी बना सकती है। वहीं ओडिशा की 147 सीटों में से बीजेपी 74 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सत्तारूढ़ बीजेडी 57 सीटों पर और कांग्रेस 14 सीटों पर आगे चल रही है. यहां एक सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

यहां भी संकेत मिल रहे हैं कि अगर मतों की गिनती ख़त्म होने तक नतीजा यही रहा तो पहली बार बीजेडी नेता नवीन पटनायक को विपक्ष में बैठना पड़ सकता है और प्रदेश में पहली बार बीजेपी सरकार बना सकती है।