पानी के लिए जाना पड़ता था कई किलोमीटर दूर, तंग आकर बुजुर्ग ने दे दी जान

जयपुर : राजस्थान के अलवर में पानी कि किल्लत से परेशान होकर बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या खबर समाने आई है। मरने वाला रिटायर्ड सीनियर एडवोकेट थे।…

Screenshot 2024 06 06 141400

जयपुर : राजस्थान के अलवर में पानी कि किल्लत से परेशान होकर बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या खबर समाने आई है। मरने वाला रिटायर्ड सीनियर एडवोकेट थे। उनकी उम्र 75 साल थी। रोजाना उन्हें कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा था। पानी की समस्या को लेकर उन्होंने संबंधित विभाग से कई बार शिकायत भी की। आरोप है कि जब कोई समाधान न निकला तो थक-हारकर वकील ने आत्महत्या कर ली।

भारत के कई राज्य इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं। बीच-बीच में नाममात्र के लिए बारिश जरूर हो रही है। लेकिन गर्मी दोबारा लौट आ रही है। राजस्थान के अलवर में तो गर्मी के साथ-साथ लोग पानी कि किल्लत से भी जूझ रहे हैं।

पानी की किल्लत ऐसी कि एक बुजुर्ग ने इस समस्या का समाधान न मिलने पर सुसाइड ही कर लिया। वह रोजाना दूर-दराज से पानी ला रहे थे ताकि प्यास बुझाई जा सके। लेकिन जब पानी ढोते-ढोते वह परेशान हो गए तो उन्होंने मौत को गले लगा लिया।