पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहाकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की मांग की है। इस दौरान ममता राज्य पर केंद्र के बकाया पैसों की मांग करेंगी। ममता बनर्जी उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहाकि 18 से 20 दिसंबर के बीच किसी भी एक दिन का समय उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए मांगा है। बता दें कि एक दिन पहले ही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सांसदी खत्म कर दी गई है। इस मामले को लेकर भी ममता बनर्जी काफी ज्यादा नाराज हुई थीं।ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र राज्य से जीएसटी एकत्र कर रहा है, लेकिन आय को प्रदेश सरकार के साथ साझा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहाकि मैं इस महीने पार्टी टीएमसी के कुछ सांसदों के साथ दिल्ली जाऊंगी और मैंने केंद्र पर राज्य के बकाये हिस्से के भुगतान के वास्ते दबाव बनाने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है। ममता ने कहाकि’ मैंने प्रधानमंत्री से 18,19 और 20 दिसंबर में से किसी भी दिन मिलने का समय देने का अनरोध किया है।
प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी नेता का साथ दिया. ममता ने कहा कि स्पीकर ने जल्दीबाजी में फैसला लिया. ममता ने कहा कि आज संविधान की हत्या कर दी गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित करने के फैसले को देश के संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात करार दिया.ममता बनर्जी ने कहा कि यह हमारे संसदीय लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है, जिस तरह से महुआ को लोकसभा से निकाला गया, वह सही नहीं था और हमारी पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है. ममता ने कहा कि क्योंकि भाजपा हमें हरा नहीं सकती है, इसलिए वह बदला निकाल रही है.