सब्जी मंडी में मांस के टुकड़े, बाजार बंद-लाठी चार्ज, जानबूझकर अजमेर में दंगों की शुरूआत

जयपुर : अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र में आज सवेरे जो बवाल शुरू हुआ वह जारी है। बाजार बंद कर दिए गए हैं। हिंदूवादी संगठन…

Screenshot 2024 06 19 180732

जयपुर : अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र में आज सवेरे जो बवाल शुरू हुआ वह जारी है। बाजार बंद कर दिए गए हैं। हिंदूवादी संगठन धरने पर बैठ रहे हैं , लेकिन पुलिस लाठी चार्ज करते हुए लोगों को दौड़ा रही है । पूरा मामला जानबूझकर एक घटिया हरकत करने को लेकर शुरू हुआ है । बाइक सवार कुछ लड़के सब्जी मंडी में मीट के टुकड़े डालते हुए देखे गए, उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वह फरार हो गए । उसके बाद से यह झगड़ा शुरू हो गया ।

किशनगढ़ इलाके में हुई इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि मदनगंज इलाके में ओसवाली सब्जी मंडी के नजदीक आज सवेरे करीब 12:00 बजे बाइक सवार कुछ लड़के एक प्लास्टिक के बोरे में से मीट के टुकड़े सड़क पर डालते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं । लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ,वह गाली गलौज करते हुए फरार हो गए ।

इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठन , स्थानीय लोगों , व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किशनगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने कहा लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को तलाशा जा रहा है ।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह गौ मांस है और यह भावनाएं भड़काने वाला है। जानबूझकर समाज विशेष के लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं । मदनगंज थाना पुलिस ने कहा कि फिलहाल लोगों से बातचीत की जा रही है । बाजार बंद है । फोर्स तैनात की गई है । पथराव होने की भी जानकारी सामने आई है ,हालांकि पुलिस ने स्वीकार किया है।