केसीआर की सरकार को लेकर जनता के बीच गुस्सा का महौल है : अमित

तेलंगाना के हुजुराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीआरएस सरकार (केसीआर की सरकार) पर जमकर हमला बोला…

Amit Shah

तेलंगाना के हुजुराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीआरएस सरकार (केसीआर की सरकार) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि केसीआर की सरकार को लेकर जनता के बीच गुस्सा का महौल है। अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस और केसीआर के बीच में मैच फिक्सिंग हुआ है। अगर कांग्रेस को वोट दिया तो वो केसीआर को यहां का मुख्यमंत्री बनाएंगे और केसीआर राहुल गांधी को दिल्ली में प्रधानमंत्री बनाएंगे। लेकिन मैं केसीआर को कहने आया हूं कि यहां उनकी सरकार नहीं बन रही है और ऊपर राहुल गांधी के लिए जगह नहीं है क्योंकि फिर से नरेंद्र मोदी पीएम बनने वाले हैं।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘यदि भाजपा राज्य की सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति से बनेगा। लेकिन अगर जनता ने बीआरएस या कांग्रेस को वोट देती है, तो मुख्यमंत्री केवल एक विशेष परिवार से ही बनेगा।केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि तेलंगाना की जनता के चंद्रशेखर राव को दोबारा राज्य की सत्ता में नहीं देखना चाहती है।