न कानून पढ़ा, न पद की मर्यादा रखी : धनकड़

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को बिना नाम लिए इशारों-इशारों में राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की क्‍लास लगाई. लक्ष्‍मणगढ़ में एक सभा को संबोधित…

Jagdeep Dhankhar

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को बिना नाम लिए इशारों-इशारों में राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की क्‍लास लगाई. लक्ष्‍मणगढ़ में एक सभा को संबोधित रते हुए उन्‍होंने कहा कि राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री को मेरा राज्‍य में आना पसंद नहीं. वो मुझसे कहते हैं कि क्‍यों आते हो बार-बार. राष्‍ट्रपति ने जवाबी हमला करते हुए अपने अंदाज में कहा कि अगर संविधान को थोड़ा पड़ लेते तो यह सवाल नहीं पूछते. कुछ दिन पहले अशोक गहलोत ने एक जनसभा के दौरान उपराष्‍ट्रपति के प्रस्‍तावित दौरे पर कहा था कि बार-बार यहां आने का कोई तुक नहीं है.

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनकड़ ने इसपर कहा कि मैं पहले भी कई जगह गया हूं, पर कुछ लोगों ने कहा कि आप क्‍यों आते हो बार-बार. मैं थोड़ा अचंभित हो गया क्‍योंकि कहने वाले ने न तो संविधान को पड़ा, न कानून को पढ़ा और न अपने पद की मर्यादा रखी. कानून को अगर झांक लेते तो उन्‍हें पता लग जाता कि भारत के उपराष्‍ट्रपति की कोई भी यात्रा अचानक नहीं होती. बड़े सोच-विचार और मंथन चिंतन के बाद होती है. बस कह दिया कि आपका आना ठीक नहीं है.