कोलकाता : बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत 146वीं बटालियन की सीमा चौकी दयारामपुर के जवानों ने बीएसएफ के ख़ुफ़िया विभाग की सुचना पर कार्रवाही करते हुए पश्चिम बंगाल के जिला मुर्शिदाबाद की भारत बांग्लादेश सीमा पर चांदी की तस्करी को विफल कर 5.9 किलो चांदी जब्त किया। जब्त चांदी की कुल अनुमानित कीमत 501500/- रुपए है।
जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर को बीएसएफ ख़ुफ़िया विभाग द्वारा सीमा चौकी दयारामपुर के जवानों को चांदी की संभावित तस्करी के बारे में एक विशेष सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सभी जवानों और पेट्रोलिंग पार्टियों को सतर्क कर दिया गया।
सुबह लगभग साढे आठ बजे पेट्रोलिंग पार्टी को दयारामपुर के सीमा क्षेत्र में जूट के सरकंडा में कुछ सामान दबा हुआ दिखा,जवानों ने इलाके की तलाशी ली। तलाशाी में 5.9 किलो चांदी के दाने बरामद हुए। जब्त चांदी को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए कस्टम्स विभाग, जालंगी को सौंप दिया है।
इस विषय पर दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ सख्त कदम उठा रही है। इसके चलते ऐसे अपराध में शामिल लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आगे अधिकारी ने कहा कि हम किसी भी हालत में अपने इलाके से तस्करी नहीं होने देंगे।