सीबीआई ने भाजपा विधायक के आवास पर छापेमारी

नदिया जिला के राणाघाट में सीबीआई ने रानाघाट के विधायक पार्थोसारथी चटर्जी के आवास पर छापेमारी की है। इसके अलावा सीबीआई की दल ने उलूबेरिया…

नदिया जिला के राणाघाट में सीबीआई ने रानाघाट के विधायक पार्थोसारथी चटर्जी के आवास पर छापेमारी की है। इसके अलावा सीबीआई की दल ने उलूबेरिया नगर पालिका और इसके पूर्व सचिव अर्जुन सरकार के आवास पर छापा मारा। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि हमारे पास इन लोगों के खिलाफ राज्य में नगर पालिका भर्ती में घोटाले का सबूत है। हम दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं और हमारे अधिकारी उनसे पूछताछ में लगे हुए हैं।