मुझे डर है कि कहीं तेजस विमान भी क्रैश न हो जाए : शांतनु

बंगलुरू में तेजस विमान से उड़ान भरने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं शांतनु सेन और कुणाल घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।…

बंगलुरू में तेजस विमान से उड़ान भरने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं शांतनु सेन और कुणाल घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। वहीं, भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उनपर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि कुछ ही समय में यह विशेष विमान दुर्घटनाग्रस्त न हो जाए। सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब इसरो गए तो चंद्रयान-2 विफल हो गया। जब (अभिनेत्री) कंगना रनौत उनसे मिलीं तो उनकी फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई। जब (क्रिकेटर) विराट कोहली ने उनसे हाथ मिलाया तो उन्हें लगातार तीन साल तक शतक नहीं मिला। हाल ही में हुए विश्व कप में लगातार दस मैच जीतने के बाद भारत फाइनल में इसलिए हार गया, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री उस स्टेडियम में गए।शांतनु सेन की टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, (पीएम) मोदी और भाजपा से नफरत करते-करते आप सेना और वायुसेना से इतनी नफरत करने लगे हैं कि आप उनके मरने की कामना क रहे हैं। आप तेजस लड़ाकू विमान के क्रैश होने की कामना कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस को यह क्या हो गया है।