महुआ ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया, ममता का समर्थन शर्मनाक’: अग्निमित्रा

संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोपों का सामना कर रहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की महिला सांसद महुआ मोइत्रा कठघरे में हैं।…

agnimitra paul

संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोपों का सामना कर रहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की महिला सांसद महुआ मोइत्रा कठघरे में हैं। ‘कैश फॉर क्वेरी’ नाम से चर्चित इस मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू होने की खबरें भी सामने आई हैं। इस मामले में बीजेपी तृणमूल पर हमले का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहती। अग्निमित्रा पॉल ने कहा, ‘हमारी सीएम ममता बनर्जी महुआ का समर्थन कर रही हैं। जो भी भारत के खिलाफ है, जो भी भारत के लोगों के खिलाफ है, ममता बनर्जी उसके साथ खड़ी दिखाई देती हैं। यह बेहद शर्मनाक बात है।’
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल का आरोप है कि महुआ ने अध्यक्ष की अनुमति के बिना 14 बार अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कीं। उन्हें बताना चाहिए कि इतना पैसा कहां से आया? उन्हें जवाब देना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘महुआ कह रही हैं कि सीबीआई उनके जूते गिनने जा रही है। हां। बिल्कुल। आपके जूते हमारे जूते जैसे नहीं हैं।