नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। उनके साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 11 सहयोगी दलों के हैं। शपथ लेने के बाद सोमवार को PM मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। इस बीच उन्होंने सभी मंत्रियों को गुरुवार तक अपना ऑफिस छोड़कर दिल्ली से बाहर नहीं जाने के लिए कहा है
उन्होंने इस बार सबसे बड़ी टीम चुनी है। इस 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्यमंत्री शामिल हैं। 43 मंत्री ऐसे हैं जो कम से कम तीन बार सांसद रह चुके हैं। 39 मंत्री ऐसे हैं जो मोदी सरकार में पहले भी काम कर चुके हैं। 6 मंत्री ऐसे हैं जो मुख्यमंत्र चुके हैं। शिवराज चौहान जैसे अनुभवी दिग्गज और चिराग पासवान जैसे युवा भी इस बार मोदी टीम में शामि हैं। इस बीच सभी नए मंत्रियों को इस हफ्ते के गुरुवार तक दिल्ली नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है। यानी सभ मंत्री अपने दफ्तर में रहेंगे।
कैबिनेट मंत्री बनाए गए जीतनराम मांझी ने कहा कि इस बार पहले से कठिन कदम उठाना है। पीएम का दृढ़ संकल्प है कि अगले पांच सालों में भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था में लाना है इसके लिए मंत्रियों को
टास्क दिया गया है। वहीं आज (10 जून) शाम पांच बजे PM आवास, लोक कल्याण मार्ग, पर कैबिनेट की पह बेहक होगी। इसके बाद सभी मंत्री जेपी नडा की ओर ये दिए गए डिनर में शामिल होंगे।