मुंबई : देश की फेमस सिंगर अल्का याग्निक एक रेयर डिसऑर्डर की चपेट में आ गई हैं. सिंगर ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की है। इसके बाद से फैन्स और बॉलीवुड के उनके शुभचिंतक काफी शॉक्ड हैं। सभी उनकी रिकवरी की कामना कर रहे हैं। अल्का ने एक लंबे नोट में अपनी व्यथा बताई है।
बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक एक रेयर न्यूरो डिसऑर्डर का शिकार हो गई हैं। सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी साझा की है जिसके बाद से फैन्स काफी चिंतित हो गए हैं। सिंगर ने बताया कि एक दिन फ्लाइट से बाहर आते वक्त उन्हें अचानक इस बात का आभास हुआ कि वे सुन नहीं पा रही हैं। उन्हें ये समस्या एक वायरल अटैक के बाद हुई है।
सिंगर ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी साझा की है जिसके बाद से फैन्स उनकी रिकवरी की दुआएं कर रहे हैं। बॉलीवुड की नामी हस्तियां भी इस खबर से शॉक्ड हैं. कुछ लोग तो सिंगर को ये सलाह भी दे रहे हैं कि उन्हें लाउड म्यूजिक से दूर रहना चाहिए।
सिगंर ने इंस्टा पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे सभी दोस्त, चाहनेवाले और शुभचिंतकों को मैं ये बताना चाहती हूं कि कुछ हफ्ते पहले जैसे ही मैं फ्लाइट से बाहर निकली, मुझे अचानक ये एहसास हुआ कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं। बहुत हिम्मत जुटाकर मैं अब ये बात आप लोगों को बता रही हूं. कई सारे लोग मुझसे पूछ रहे थे कि मैं इतने दिन से शांत क्यों हूं. डायग्नोसिस के बाद डॉक्टर्स का ये मानना है कि मुझे रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस हो गया है। ऐसा वायरल अटैककी वजह से हुआ है।’
सिगंर ने इंस्टा पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘अचानक हुई इस घटना से मैं स्तब्ध हूं. जब तक मैं ठीक नहीं हो जाती हूं तब तक मेरे लिए दुआएं करिए। मैं अपने फैन्स और युवा साथियों से ये कहना चाहूंगी कि आप ज्यादा भड़ीकले और लाउड म्यूजिक से दूर रहिए। साथ ही हेडफोन्स से भी दूरी बनाकर रखिए। एक दिन मैं आप सभी से इस बारे में विस्तार से बात करूंगी और अपनी प्रोफेशनल लाइफ के खतरों के बारे में बताऊंगी। मुझे उम्मीद है कि मैं आप लोगों के प्यार और समर्थन से जल्द ठीक हो जाऊंगी और वापिसी करूंगी। इस मुश्किल वक्त में आप लोगों का साथ मेरे लिए सबकुछ है।