<

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर गोल्ड तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों का सोना जब्त

लखनऊ: डीआरआई की टीम ने लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर 11 किलो सोना तस्करों से बरामद किया है। बता दें कि यह सोना…

लखनऊ: डीआरआई की टीम ने लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर 11 किलो सोना तस्करों से बरामद किया है। बता दें कि यह सोना महिंद्रा एक्सयूवी की सीट के नीच से मिला। इस सोने की कीमत लगभग 8 करोड रुपए होगी।

आरोपी तस्कर सोहन गोयल दिल्ली का रहने वाला है जिसे डीआरआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। डीआरआई की टीम ने बताया कि उन्हें तस्करी की सूचना मिली थी, इसकी वजह से वह लोग लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस-वे के पहले टोल प्लाजा में कारवाई कर रहे थे।

बता दें कि पकड़े गए आरोपी के पास से दुबई मेड ग्यारह किलोग्राम गोल्ड बरामद हुआ है जिसकी कीमत 8.09 करोड़ होगी। डीआरआई की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की रात 12: 30 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद उसे लखनऊ की कस्टम में पेश किया, जहां उसे 14 दिन के कस्टडी में जेल भेजा गया है।