ज्वेलर्स के पास मिला 26 करोड़ कैश, 90 करोड़ की बेनामी संपत्ति भी जब्त
Ad Slot Below Image (728x90)
मुम्बई:आयकर विभाग ने शनिवार सुबह-सुबह ही ज्वेलरी स्टोर और मालिक के घर पर एक साथ छापेमारी की। आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापों में लगभग 26 करोड़ रुपये नकद और 90 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
आयकर विभाग ने नासिक के कनाडा कॉर्नर स्थित सुराणा ज्वेलर्स पर एक बड़ी छापेमारी की है। मालिक द्वारा कथित अघोषित लेनदेन की खबर मिलने के बाद शुक्रवार को की गई कार्रवाई के दौरान सुराणा ज्वेलर्स के मालिक के आवास और उसकी निर्माण कंपनी महालक्ष्मी बिल्डर्स पर छापेमारी की गई।
आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापों में लगभग 26 करोड़ रुपये नकद और 90 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

