कोलकाता : पश्चिम बंगाल का न्यू जलपाईगुड़ी सोमवार को बड़े रेल हादसा का गवाह बना। हर तरफ मातम और चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा। रेल हादसा, एक मालगाड़ी के सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारने से कई बोगियां पटरी से उतर गईं।
इस हादसा में कम से कम 9 लोगों की जान चली गई जबकि 36 से अधिक पैसेंजर्स घायल हो गए। हादसा की जानकारी होने के बाद रेलवे सहित जिला स्तर का प्रशासनिक व अन्य महकमा बचाव कार्य में जुट गया।
हादसा की जानकारी होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब केंद्रीय रेल मंत्री बाइक से ही साइट पर पहुंचे। दरअसल, हादसास्थल तक कार से जाने में काफी वक्त लगता इसलिए उन्होंने बाइक की सवारी की।