जयपुर: शादी के बाद से ही नई नवेली दुल्हन दूसरे पति के साथ शनिवार और रविवार को रहती थी। बाकी सप्ताह के पांच दिन वह पहले पति के साथ गुजारती थी। हालांकि जिसके साथ वह दो दिन ही गुजारती थी, उससे कहती थी कि उसकी नौकरी लग चुकी है। इस कारण वह पांच दिन वहीं रहती है। जहां नौकरी कर रही है। लेकिन जब कुछ दिन बाद उसने दो दिन के लिए भी आना बंद कर दिया तो सच्चाई सामने आ गई।
राजस्थान की ये दुल्हन इतनी खतरनाक निकली कि कोई सोच भी नहीं सकता। मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले के पीठ कस्बे का है। पुलिस ने केस दर्ज किया है और अब आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपियों में दुल्हन और उसके तीन जानकार शामिल हैं। पुलिस केस धंबोला पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि भैंसाना गांव में रहने वाले महेश की शादी राजगांव में रहने वाली पार्वती के साथ कराई गई थी। दिसम्बर 2020 में हुई शादी के बाद कुछ दिनों तक तो पार्वती अपने पति महेश के साथ ठहरी लेकिन उसके बाद उसने बताया कि उसकी संविदा पर शिक्षक की नौकरी लग गई है। इस बारे में पार्वती के जानकारों ने भी महेश के परिजनों को जानकारी दी और कहा कि वह जल्द ही सरकारी शिक्षक बन जाएगी। शिक्षक के नाम पर पार्वती अपने पति से पांच दिन दूर रहती और सिर्फ शनिवार एवं रविवार को घर आती। उसका कहना था कि उसका स्कूल करीब सौ किलोमीटर दूर है ऐसे में रोज आना जाना संभव नहीं।
पार्वती परमानेंट होने के नाम पर अपने पति से रुपए भी ठगती रही। कभी पांच हजार तो कभी बीस हजार रूपए, पति भी देता रहा। लेकिन 2021 के बाद पार्वती ने घर आना ही बंद कर दिया। इस बीच वह पांच लाख रूपए और लाखों के जेवर ले जा चुकी थी। पति ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह किसी स्कूल में नहीं है बल्कि अपने पति के साथ रहती है। वह पहले से शादीशुदा है और एक साथ दो दूल्हों को फंसा रही थी।
मामला पुलिस के पास पहुंचते ही पार्वती फरार हो गई हैं। शादी कराने वाले लालशंकर, शांति लाल और रमेश कुमार भी गायब है। उनके खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है।