🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

लैवेंडर बिकिनी में Aashram की ‘सोनिया’ , इंटरनेट पर छाया बोल्ड अवतार

By Entertainment Desk | Published: September 22, 2024, 1:39 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

नई दिल्ली: ईशा गुप्ता को बॉलीवुड में एक दशक से ज्यादा हो गया है। भले ही 12 सालों में उन्होंने ज्यादा फिल्में नहीं की हैं, लेकिन उन्होंने चुनिंदा फिल्मों से ही अपनी पहचान बना ली है। आश्रम में सोनिया बनना हो या फिर जन्नत 2 की जाह्नवी हो, ईशा अपनी अदाकारी से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही हैं।

सिर्फ अदाकारी ही नहीं, फिल्मों से इतर ईशा गुप्ता का फैशन सेंस भी किसी से छुपा नहीं है। बोल्डनेस में तो वह बड़ी-बड़ी हीरोइनों पर भी भारी पड़ती हैं। हाल ही में, एक बार ईशा ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो से आग लगाई है।

दरअसल, ईशा गुप्ता इन दिनों फ्लोरिडा में हैं। उन्होंने अपनी आउटिंग की फोटो 21 सितंबर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वह बहुत बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। समंदर के किनारे टहलती हुई ईशा बिकिनी में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। उन्होंने डीप नेक लैवेंडर कलर की बिकिनी पहनी और अपने लुक को ग्रे कैप के साथ स्टाइल किया। पलकें झुकाकर वह मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं।

ईशा गुप्ता पिछले दो साल से फिल्मी दुनिया से गायब हैं। आखिरी बार वह बॉबी देओल की चर्चित वेब सीरीज आश्रम 3 में नजर आई थीं। वह सीरीज में सोनिया के रोल में छा गई थीं। अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो कहा जा रहा है कि वह हेरा फेरी 3 और फाइल नंबर 323 में नजर आएंगी।

 

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles