🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

ऐश्वर्या राय बच्चन का वीडियो वायरल, नहीं पहनी वेडिंग रिंग

By Entertainment Desk | Published: September 16, 2024, 4:17 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

नई दिल्ली :  अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं । रिपोर्ट्स की माने तो इस कपल के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है और तलाक लेने का फैसला ले रहे हैं। अभिषेक जहां सिर्फ बच्चन परिवार के साथ नजर आते हैं वहीं ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या रहती हैं। ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ दुबई गई हैं जहां का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या के हाथ से सबकी अटेंशन अपनी तरफ ले ली है। ऐश्वर्या ने अपनी वेडिंग रिंग नहीं पहनी हुई है।

वायरल हो रहा वीडियो दुबई का है। जहां ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ SIIMA अवार्ड में शामिल होने गई हैं। वीडियो में ऐश्वर्या का ऑर्गनाइजर वेलकम करते नजर आ रहे हैं। एक फैन ऐश्वर्या के लिए फूलों का बुकेट लेकर आए हैं। ऐश्वर्या बहुत ही प्यारी लग रही हैं लेकिन उन्होंने वेडिंग रिंग नहीं पहनी है जिस पर सबका ध्यान बार-बार जा रहा है।

बता दें ऐश्वर्या से पहले अभिषेक कई बार जब स्पॉट हुए हैं तो उन्होंने भी अपनी वेडिंग रिंग नहीं पहन हुई थी। जिसे फैंस ने तुरंत नोटिस कर लिया था और अभिषेक का वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें लंबे समय से आ रही हैं। इस कपल की शादी को 17 साल हो चुके हैं। तलाक की खबरें तब ज्यादा उठने लगी थीं जब अनंत-राधिका अंबानी की शादी में अभिषेक अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे। वहीं ऐश्वर्या बाद में बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। अलग-अलग एंट्री करने से फैंस चौंक गए थे। उसके बाद अभिषेक ने एक तलाक से जुड़ा पोस्ट लाइक कर दिया था जिसकी वजह से ये खबरें और पक्की हो रही थीं। अभी कुछ समय पहले ही ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ अपने ससुराल गई थीं।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles