🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

लेडी गागा पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में मंच पर धमाल मचाएंगी

By Entertainment Desk | Published: July 25, 2024, 3:10 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होना है, जिसका समापन 11 अगस्त को होगा। 100 साल बाद पहली बार पेरिस इसकी मेजबानी करेगा। सबसे पहले 1900 में और दूसरी बार 1924 में पेरिस में ओलंपिक का आयोजन हुआ था। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 33 खेल खेले जाएंगे, जिसमें 10 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे है।

इस समारोह की योजना और तैयारी ने खेल प्रेमियों के बीच एक अलग लेवल का जोश तैयार किया है। पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी ऐतिहासिक होने वाली है, क्योंकि इसका आयोजन स्टेडियम में नहीं, बल्कि बाहर सीन नदी पर होना है। ये नदी पेरिस शहर के बीचों-बीच बहती है और यहां पर कई ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है। ऐसे में पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन परफॉर्म करेगी।

दरअसल, हॉलीवुड सिंगर सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस लेडी गागा पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती हुई नजर आएंगी। हॉलीवुड की मीडिया ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि ‘शैलो’ सिंगर पेरिस में रिवर सीन पर सेलीन डायोन, दुआ लिपा, एरियाना ग्रांडे और फ्रांसीसी सिंगर आया नाकामुरा के साथ स्टेज परफॉर्मेंस देंगे। हालांकि, सेरेमनी में आर्टिस्टों की लिस्ट को ज्यादातर गुप्त रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह अटकलें तब शुरू हुईं जब गागा और डायन को ओलंपिक से पहले पेरिस में उतरते देखा गया, जो एक वर्ल्डवाइड मल्टीस्पोर्ट इवेंट है। सोशल मीडिया फुटेज के अनुसार, ‘ए स्टार इज बॉर्न’ की एक्ट्रेस को पेरिस में अपनी कार के बाहर फैंस को हाथ हिलाते हुए देखा गया।

ग्रैमी और ऑस्कर विजेता लेडी गागा अपनी आगामी फिल्म ‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ की शूटिंग में बिजी थीं, जिसमें वह जोकिन फीनिक्स के आर्थर फ्लेक/जोकर के साथ हार्ले क्विन की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा वह अपने लास वेगास रेजीडेंसी शो, एनिग्मा + जैज एंड पियानो में भी अहम भूमिका में हैं।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles