‘मिर्जापुर’ के गुड्डू पंडित अब करेंगे ‘ऊ अंटावा’ फेम सामंथा रुथ प्रभु संग रोमांस
Ad Slot Below Image (728x90)
नई दिल्ली: एक्टर अली फजल इन दिनों अपनी जिंदगी के बेस्ट फेज में हैं। पर्सनल लाइफ में जहां एक्टर कुछ दिन पहले ही एक बेटी के पिता बने। वहीं, प्रोफेशनल लाइफ में उन्हें ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन के लिए गुड्डू पंडित के रोल में एक बार फिर लोगों का प्यार मिला।
बात जब अली फजल की प्रोफेशनल लाइफ की हो रही है, तो इस सीरीज के बाद एक्टर के एक और बड़े प्रोजेक्ट में होने की चर्चा है। अली फजल ग्लैमर इंडस्ट्री का वो सितारा हैं, जिन्होंने कम लेकिन जितना भी काम किया है, उसके लिए उन्हें तारीफ ही मिली है।
‘मिर्जापुर’ सीरीज के बाद उनकी लोकप्रियता जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। अब चर्चा है कि अली फजल साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु संग रोमांस करेंगे।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

