क्या शादी के सिर्फ 2 हफ्ते बाद ही प्रेग्नेंट हुईं सोनाक्षी सिन्हा ?

मुंबई :  सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की। उसके बाद न्यूली वेड…

मुंबई :  सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की। उसके बाद न्यूली वेड कपल ने एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के सेलेब्स शामिल हुए। कपल इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं। साथ ही फोटोज भी फैंस के साथ पोस्ट कर रहे हैं । इस बीच सोनाक्षी अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म काकुडा के प्रमोशन में भी लगी हुई है। इस दौरान एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर बात की।

कॉमेडी हॉरर फिल्म काकुडा जी5 पर रिलीज होने वाली है और उसमें सोनाक्षी सिन्हा के अलावा रितेश देशमुख, साकिब सलीम है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान बातचीत में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि शादी के बाद सिर्फ एक बदलाव आया है कि वह हॉस्पिटल नहीं जा सकती, क्योंकि जैसे ही वो बाहर निकलती है, लोगों को लगता है कि वो प्रेग्नेंट हैं।

फिल्म काकुडा आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि साकिब सलीम, इंदिरा यानी सोनाक्षी सिन्हा से प्यार करता है। वो शादी करते हैं और रतोडी गांव चले जाते हैं, लेकिन काकुडा से शापित होते है। अपनी शादी की रात सनी 7:15 बजे काकुडा के लिए छोटा दरवाजा खोल नहीं पाता, जिसके बाद काकुडा भूत घर के मुखिया को सजा देता है। वो भूत उसकी पीठ पर एक कूबड़ बना देता है और तेरहवे दिन तक बढ़ता है उसकी मौत हो जाती है। जिसके बाद इंदिरा, रितेश देशमुख की मदद लेती है, जो भूत भागता है। फिल्म 12 जुलाई को जी5 पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।