मुंबई : सनी देओल बॉर्डर-2 से पहले अपनी एक अटकी हुई फिल्म की शूटिंग करेंगे। बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने कुछ समय पहले ‘बॉर्डर 2’ अनाउंस की है। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसमें आयुष्मान खुराना भी होंगे। मगर ‘बॉर्डर’ के सीक्वल से पहले सनी देओल अपनी एक और मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे।
सनी देओल की इस मूवी का नाम है ‘सूर्या’ है ,जो वर्ष 2018 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘जोसेफ’ का रीमेक है। एक्टर ने 2022 में फिल्म सूर्या का काम शुरू किया था, लेकिन काम खत्म नहीं हो पाया था। अब इस फिल्म का काम एक बार फिर से शुरू होने वाला है।
कहा जा रहा है कि सनी देओल फिर से फिल्म सूर्या की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्ममेकर्स ने बताया कि इसी साल नवंबर तक फिल्म सूर्या की शूटिंग खत्म हो जाएगी। 2022 में डेट्स की कमी के चलते सनी देओल इसका शूटिंग पूरी नहीं कर पाएंगे।
इस फिल्म को एम.पद्मकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे। इसमें वो एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते दिखेंगे। ये मर्डर उन्हें मानव अंगों की तस्करी में लगे एक रैकेट तक ले जाएगा।
कमल मुकुट प्रोडक्शन के तले इस मूवी को बनाया जा रहा है। इसकी 80 फीसदी शूटिंग हो चुकी है। सनी देओल ‘लाहौर 1947’ के बाद इसके सेट पर पहुंचेंगे। ‘सूर्या’ के बाद ही सनी देओल की ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग शुरू हो पाएगी।