🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

रिलीज हुआ ‘कल्कि 2898 एडी’ का दूसरा ट्रेलर

By Entertainment Desk | Published: June 22, 2024, 1:27 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

मुंबई: ‘कल्कि 2898 एडी’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेडनफिल्म है. बड़े बजट और बड़ी स्टार कास्ट वाली इस फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर और फिर प्री रिलीज इवेट ने ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर काफी बज क्रिएट कर दिया है। इन सबके बीच अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए ‘कल्कि 2898 एडी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है. सेकंड ट्रेलर में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन के किरदारों को और ज्यादा बारीकी से दिखाया गया है। दो मिनट से ज्यादा लंबा ट्रेलर, कल्कि की दुनिया और उसके प्लॉट के बारे में खुलासा करता है।

‘कल्कि 2898 एडी’ के दूसरे ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के किरदार अश्वत्थामा से होती है, जो दीपिका पादुकोण के किरदार को दुश्मनों से बचाते हुए नजर आते हैं और कहते हैं, “भगवान के अंदर पूरी सृष्टि बसती है और भगवान स्वयं आपके अंदर हैं। इसके बाद दीपिका समेत और भी किरदार छोटे-छोटे डायलॉग्स के साथ अलग-अलग सीन में नजर आते हैं।

ट्रेलर में प्रभास और अमिताभ बच्चन के बीच लड़ाई भी दिखाई गई है. कई सीन के बाद, कमल हासन के किरदार से भी पर्दा उठ गया। कमल हासन को पहचानना मुश्किल है। वे कहते हैं, “पीढ़ियों तक फैले अनंत अवसरों के बावजूद, मनुष्य ना बदला है ना बदलेगा।” ओवरऑल दूसरे ट्रेलर ने कल्कि की दुनिया की झलक दे दी है। 2 मिनट 22 सेकंड के इस ट्रेलर के बाद लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी।

‘कल्कि 2898 एडी’ के ट्रेलर 1 को भी मिला दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स नाग अश्विन निर्देशित फिल्म का ट्रेलर 1 पिछले हफ्ते जारी किया गया था। जिसमें झलक मिली थी कि फिल्म का विलेन दीपिका पादुकोण के गर्भ में पल रहे बच्चे की जान लेना चाहता है। भैरव के रोल में प्रभास को दीपिका के किरदार को ढूंढकर लाने की जिम्मेदारी मिलती है जबकि अश्वत्थामा के किरदार में अमिताभ बच्चन दीपिका की ढाल बनते हैं। बता दें कि ट्रेलर 1 को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

वैजयंती मूवीज के बैनर की ‘कल्कि 2898 एडी’ भारी भरकम बजट में बनी फिल्म बताई जा रही है. ये फिल्म 600 करोड़ की लागत में बनी है और इसी के साथ ये देश की सबसे महंगी फिल्म बन गई है। ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं। ये फिल्म 27 जून को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, खमलयालम, कन्नड़ और इंग्लिश में दुनिया भर में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles