🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

Bobby Deol की सक्सेस से खुश हुई Twinkle Khanna

By Entertainment Desk | Published: June 22, 2024, 7:27 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

नई दिल्ली : अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर वहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने पहले को-स्टार के साथ तीन तस्वीरें शेयर की है और एक खास नोट भी लिखा है।

बता दें कि ट्विंकल खन्ना के पहले को-स्टार बॉबी देओल रहे हैं। दोनों ने साथ में 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू किया था और इनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद भी आई थी। लंबे समय बाद अब एक्ट्रेस ने बॉबी देओल से मुलाकात की है, जिसका पोस्ट एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया है।

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर बॉबी देओल के साथ तीन फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो दोनों की हाल ही में हुई मुलाकात की है। दूसरी और तीसरी फोटो उनके मूवी बरसात के समय की है। इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि कल और आज कल। सिर्फ पिंकी मासी ही बॉबी देओल की प्रशंसक नहीं हैं, मैं भी उन्हें इतना अच्छा करते देखकर रोमांचित हूं।

इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि पुरानी यादें एक मीठा स्वाद देती हैं और हम जो हुआ करते थे, उसे याद करके खुश होना मजेदार था। आपको ये देखकर क्या याद आता है और क्यों, नीचे कमेंट में मुझे बताएं।

ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट पर बॉबी देओल ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने कमेंट में दिल वाले इमोजी शेयर किए हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस के फैंस ने भी इस पर अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस मूवी के गाने मेरे आज भी पसंदीदा हैं। एक अन्य ने लिखा कि मुझे दोनों की जोड़ी काफी पसंद थी।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles